Jalaun News: नकली नोट सप्लाई करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का हुआ खुलासा, पुलिस ने पकड़ा

Jalaun News: जालौन में एसओजी सर्विलांस व पुलिस को बड़ी सफलता मिली जहां उन्होंने नकली नोट सप्लाई करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया।

Uzma
Report Uzma
Published on: 5 Feb 2025 9:39 PM IST
Jalaun News
X

Police arrest Fake Currency Note Gang printing machine and mobile recovered in Kuthond police station (Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन में एसओजी सर्विलांस व पुलिस को बड़ी सफलता मिली जहां उन्होंने नकली नोट सप्लाई करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। इनके कब्जे से 55 हजार रुपये कीमत की नकली नोट छापने की मशीन, कागज व मोबाइल बरामद किया गया। पूरे मामले का खुलासा पुलिस लाइन में किया गया। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में बने सभागार कक्ष में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा कालपी के पास चेकिंग के दौरान राहुल निषाद निवासी ग्राम इटहा कालपी थाना कुठौंद जालौन को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया।

छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया

पूछताछ व शिनाख्त के आधार पर राहुल निषाद, मोहित निषाद पुत्रगण राजकुमार निवासी पथर्रा थाना बरेह जिला इटावा वर्तमान पता मु. नगर औरैया, हरवीर पुत्र राजपाल निवासी गांव मुसामना थाना नौहझील जिला उसपरगांव, पुरुषोत्तम सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव उसपरगांव थाना हाईवे जिला मथुरा, योगेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव धनीपुरा थाना मगोर्रा जिला मथुरा, कृष्ण चौधरी पुत्र जगन सिंह निवासी गांव नीमगांव थाना राया जिला मथुरा, सचिन कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी गांव परासौली थाना नौहझील जिला मथुरा को तलाशी के दौरान छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

नकली करेंसी के प्रिंट भी बरामद हुए

इन सभी के पास से करीब 55300 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई और नकली करेंसी के प्रिंट भी बरामद हुए। इनके पास से मशीन, कागज और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह असली नोटों को स्कैन करके कागज पर प्रिंट करके नोट तैयार करता था और उन्हें कम रेट पर अपने साथी कृष्ण चौधरी को सप्लाई करने के लिए देता था, जो बाजार में जाकर नोटों को जालौन, औरैया, मथुरा, इटावा और आसपास के जिलों के भीड़भाड़ वाले बाजारों में सप्लाई करता था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!