TRENDING TAGS :
Jalaun News: लूट और चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
Jalaun News: एसओजी और कुठौंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छह बदमाशों को दबोचा, जेवरात, नगदी और अवैध हथियार बरामद, कई राज्यों में घटनाओं की कबूलनामां।
लूट और चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Jalaun News: जालौन की एसओजी व कुठौंद थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के जेवरात नगदी समेत तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम और थाना कुठौंद पुलिस की संयुक्त टीम अपराधियों की तलाश में थी। उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एक्सप्रेस-वे के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की गई और मौके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 8.50 लाख रुपये, एक लाख 30 हजार रुपये की नगदी और अवैध हथियार बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे सुनसान इलाकों में घरों और दुकानों को निशाना बनाते थे। चोरी के माल को बेचकर वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते और शौक पूरे करने में खर्च करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस को संदेह है कि इनका संबंध कई अन्य राज्यों में दर्ज मामलों से भी हो सकता है। जांच के बाद संबंधित जनपदों और राज्यों को भी इसकी जानकारी साझा की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल उर्फ मनोज उर्फ राजा पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम ऐको, थाना कुठौंद, धर्मेंद्र उर्फ लल्ला पुत्र रामसेवक निवासी महेरा थाना विवार जिला हमीरपुर, सुनील पुत्र श्रीराम सिंह निवासी बड़ोखर थाना जलालपुर, जिला हमीरपुर, राकेश उर्फ नन्ना पुत्र बृजेश सिंह, शिवम पुत्र मल्लारी सिंह, सत्यदेव उर्फ सोनू पुत्र रामसेवक शामिल रहे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिनका आपराधिक इतिहास भी है उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!