×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: पुलिस टीम ने पकड़ी नकली खाद की खेप, दस गिरफ्तार

Jalaun News: छापेमारी के दौरान गोदाम और ट्रैक एवं पिकअप से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। खाद बनाने वाले उपकरण एवं रसायन पदार्थ को भी जब्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार कक्ष में किया है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 1 Dec 2024 5:33 PM IST
Police team seize consignment of spurious fertilizer, arrest ten
X

 पुलिस टीम ने पकड़ी नकली खाद की खेप, दस गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में एसओजी एवं कृषि विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली खाद बनाने की जानकारी जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी इसी को पकड़ने के लिए एसओजी और कृषि विभाग के अधिकारियों को लगाया गया था। छापेमारी के दौरान गोदाम और ट्रैक एवं पिकअप से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। खाद बनाने वाले उपकरण एवं रसायन पदार्थ को भी जब्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार कक्ष में किया है।

जालौन में रविवार को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने खाद बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को नकली खाद्य (डीएपी) बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिससे किसानों को फसल मैं खाद लगाने के बाद नुकसान हो सकता था।

नकली खाद की गई बरामद

वहीं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसमें छापेमारी के दौरान कोच रोड स्थित सेकंर्ड हर्ट सेंट्रेनरी एकेडमी स्कूल के सामने बने गोदाम से 224 बोरी एवं ट्रक में 616 बोरी टॉप में 57 बोरी पिकअप मे एवं नदीगांव में निखिल अग्रवाल के बने गोदाम में 110 बोरी कुल मिलाकर 1001 बोरी नकली खाद की बरामद की गई। वहीं बोरी सिलने वाली मशीन पैकिंग मशीन माइक्रोटेक कनवर्टर एक्साइड बैटरी सहित वहीं दूसरी और नकली डीएपी बनाने के प्रयोग में किए जाने वाले रसायन की खाली बोरी काफी मात्रा में पाई गई।

एक पैकिंग मशीन सहित अपना पावर के 20 किलोग्राम के 10 बाग में मैट्रिक्स का माइक्रोन्यूट्रिएंट्स 5 किलोग्राम के तीन बाग दयाल रामबाण का जाईम 55 डिब्बे आदि मौके से बरामद किए गए विशाल राजपूत उर्फ गोलू राजपूत निवासी मोहल्ला गांधीनगर उरई निखिल अग्रवाल निवासी नई बस्ती मुखिया कॉलोनी थाना कोच जो मौके से फरार हो गए।

एसओजी को 15000 का नगद पुरस्कार मिला

जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया है छापेमारी के दौरान आदित्य राठौर निवासी कटरा मोहल्ला नदीगांव, गोविंद तिवारी चांद कुआ पटेल नगर कोच, धर्मेंद्र कुशवाहा मंडी गेट थाना कोच, अनुराग याज्ञिक निवासी नया पाठक पूरा उरई,विकास चतुर्वेदी नया पटेल नगर कोच, रविंद्र कुमार इंदिरा नगर उरई, आकाश राजपूत बड़ी बंदोली थाना डकोर, जुल्फिकार भेड़ी तहसील चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर, शिवम अग्रवाल में मेन बाजार नदीगांव, मनीष खटीक निवासी मोहल्ला कटरा थाना नदीगांव को मौके से गिरफ्तार किया सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है। नकली खाद पकड़ने वाली टीम को जिलाधिकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने एसओजी को15000 का नगद पुरस्कार दिया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story