TRENDING TAGS :
Jalaun News: बिक्री के लिए रखी नकली खाद पर हुई छापेमारी की कार्रवाई, पूरा नेटवर्क पकड़ने में लगी टीमें
Jalaun News: कृषि विभाग व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में खाली बोरियां व बोरी पैक करने वाली मशीन और एक ट्रक नकली खाद बोरी सहित बरामद किए हैं।
बिक्री के लिए रखी नकली खाद पर हुई छापेमारी की कार्रवाई, पूरा नेटवर्क पकड़ने में लगी टीमें: Photo- Newstrack
Jalaun News: जालौन में बड़े पैमाने पर नकली खाद को डीएपी खाद की रेपर लगाकर बोरियों में भर कर बाहर सप्लाई किया जा रहा था। कृषि विभाग व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में खाली बोरियां व बोरी पैक करने वाली मशीन और एक ट्रक नकली खाद बोरी सहित बरामद किए हैं। पकड़ी गई खाद के चार नमूने भर कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। गोदाम भी सील कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। कृषि विभाग की छापेमारी से खाद्य विकृतों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर कृषि विभाग, एसओजी टीम व नदीगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने नदीगांव में निखिल खाद बीज भंडार के गोदामों पर छापा मारा जिसमें बाजार के अंदर एक गोदाम में नकली खाद, भारी मात्रा में खाली बोरियां, बोरी पैक करने वाले मशीन व अन्य सामग्री पकड़ी गई।
उधर, मेन रोड वाले गोदाम से एक ट्रक नकली खाद से भरा हुआ जिसमें लगभग पांच सौ बोरियां बताई जा रही है व गोदाम में अंदर पोटाश व नकली खाद की बोरियां बरामद की हैं। मौके पर पहुंची एसडीएम ज्योति सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, कृषि अधिकारी पुष्कर सिंह, एसओ नदीगांव दिव्य प्रकाश तिवारी, एसओजी प्रभारी सतीश कुशवाहा ने पकड़ी गई सामग्री जप्त कर ली और बाजार वाले गोदाम को सील कर दिया।
बताया गया कि गोदामों में भारी मात्रा में नकली खाद, डीएपी रेपर लगी बोरियों भर कर तैयार की जा रही थी जो आस आस के क्षेत्रों के आवाला यूपी के बड़े शहरों और मध्यप्रदेश तक सप्लाई की जा रही थी। नदीगांव में हुई खाद की बड़ी कार्रवाई से नदीगांव सहित आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
मालिक फरार
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नकली खाद की सूचना पर छापेमारी की गई है। गोदामों में बड़े पैमाने पर डीएपी नकली खाद बनाकर तैयार की जा रही थी। एक ट्रक नकली खाद जब्त कर मुख्यलय ले जाया जा रहा है। चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मालिक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जाएगी। नकली खाद की सप्लाई करने में संलिप्त दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!