Jalaun News: रिटायर फौजी ने सिर में गोली मार कर की आत्महत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Jalaun News: ताया जा रहा है कि काफी दिनों से भी बीमार से ग्रस्त थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Afsar Haq
Published on: 11 April 2025 4:31 PM IST
Jalaun News: रिटायर फौजी ने सिर में गोली मार कर की आत्महत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक रिटायर्ड फौजी ने घर के अंदर गोली मार कर आत्महत्या कर ली आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जहां क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे वही बताया जा रहा है कि काफी दिनों से भी बीमार से ग्रस्त थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरु निवासी सीताराम रजक 74 पुत्र चतुर्भुज रजक ने लंबी बीमारी से तंग आकर मकान के अंदर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी उमेश चंद पांडेय मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की। जांच पड़ताल की वही बताया जा रहा है कि मृतक सीताराम सेना मे जवान जवान पद पर तैनात थे रिटायरमेंट होने के बाद गांव में ही परिवार के साथ रहकर सरकारी राशन की दुकान का भी संचालन कर रहे थे। सुबह उन्होंने तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली वह काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे।वहीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story