TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, चालक व महिला की हालत नाजुक
Jalaun News: जानकारी के अनुसार बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बंगरा से उरई जा रही थी तेज रफ्तार नीली ऑल्टो कार
Jalaun News (Image From Social Media)
Jalaun News: जालौन में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क पर अपनी पुलिया से टकरा गई हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बंगरा से उरई जा रही तेज रफ्तार नीली ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बनी पुलिया से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक सुरेन्द्र सोनी 43 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सोनी निवासी कोच बस स्टैंड थाना कोतवाली उरई तथा कार में सवार अफसाना 35 वर्ष पत्नि इलाख निवासी कब्रिस्तान मस्ज़िद उरई घायल हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च संस्थान के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर दुर्घटना ग्रस्त कार को हटवा कर यातायात सुचारू करायी। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है कि यह हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुआ या ड्राइवर को नींद आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।