Jalaun News: शराब के ठेके में घुसे चोर ने नगदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Jalaun News: पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह दुकान पहुंचे सेल्समैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Uzma
By Uzma
Published on: 17 May 2025 3:02 PM IST (Updated on: 17 May 2025 3:08 PM IST)
Jalaun News: शराब के ठेके में घुसे चोर ने नगदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
X

जालौन शराब ठेके में घुसे चोर ने नगदी पर किया हाथ साफ    (photo: social media )

Jalaun News: जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। दो दिन पूर्व दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में हुई लूट की वारदात के बाद शुक्रवार की रात एक चोर नेशराब की दुकान को निशाना बनाया। देर रात दुकान में घुसे चोर ने शराब ठेके के अंदर रखी गुल्लक पर हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह दुकान पहुंचे सेल्समैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के फायर स्टेशन के पास स्थित देशी शराब की दुकान का है। जहाँ शुक्रवार की रात दुकान में घुसे चोर ने गुल्लक में रखे 70 हजार रुपए पार कर दिए। चोर ने इस वारदात को कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया। हैरत की बात है कि चोर सड़क किनारे स्थित शराब की दुकान में आसानी से दाखिल हो गया और इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम भी दे डाला। लेकिन पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। सुबह दुकान पहुंचे सेल्समैन ने जब गुल्लक को बाहर खाली पड़ी देखा तो मामले की सूचना दुकान मालिक को दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किये तब जाकर मामले से पर्दा उठा। जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की।

पहले भी हुई वारदात

इससे पहले भी इसी कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप पर धावा बोला था। जहां तमंचों की नोंक पर बदमाशो ने दुकान में लूटपाट की थी। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से स्थानीय लोगों में रोष है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story