TRENDING TAGS :
Jalaun News: ट्राली समेत ट्रैक्टर खाई में पलटा, नौ वर्षीय बालक की मौक पर मौत
Jalaun News: हादसा होते ही वहां पर भिड़े खट्टा हो गई और ट्रैक्टर के नीचे दबे किशोर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्राली समेत ट्रैक्टर खाई में पलटा (photo: social media )
Jalaun News: जालौन में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहाँ खेत पर हार्वेस्टर से कटे गेहूं को भरने के लिए जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रास्ते किनारे खाई में गिरकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे नौ वर्षीय बालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही वहां पर भिड़े खट्टा हो गई और ट्रैक्टर के नीचे दबे किशोर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होती है घर में कोहराम मच गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी। और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार जालौन की रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिड़ऊपुरा निवासी अवनीश सिंह सेंगर उर्फ गप्पू सेंगर के खेतों पर हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई कराई जा रही थी। हार्वेस्टर से निकले गेहूं भरने के लिए वह अपने निजी सोनालिका ट्रैक्टर को ट्राली समेत लेकर खेत पर जा रहे थे। इससे पूर्व भी एक दो चक्कर लगा ट्राली भरकर घर पर गेहूं लाकर पलट भी चुके थे। शनिवार को पूर्वान्ह वह खेत से गेहूं भरने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, इसी समय लिटावली के हार में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर पर बैठा गौरव उर्फ गोलू पुत्र अवनीश उर्फ गप्पू उम्र लगभग नौ वर्ष निवासी लिड़ऊपुरा बोनट और स्टेरिंग के बीच में फंसकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सहायता से जब तक ट्रैक्टर को सीधा किया गया और उसमें दबे बच्चे गौरव को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी। वहीं परिजनों ने पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।