Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलटा चालक, क्लीनर घायल

Jalaun News: ट्रक रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित होकर रोलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में गिरकर पलट गया।

Afsar Haq
Published on: 11 April 2025 10:51 AM IST
Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलटा चालक, क्लीनर घायल
X

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलटा चालक (Social Media)

Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां गेहूं लाद कर जा रहा ट्रक रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित होकर रोलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में गिरकर पलट गया, जिसमें चालक व क्लीनर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत टीम की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

बडा हादसा टला

शुक्रवार की सुबह तड़के गेहूं लात कर जा रहा है ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से चालक को नींद की झपकी आ गई किलोमीटर संख्या 199 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर किनारे लगी रोलिंग को तोड़ता हुआ नीचे खाई में जाकर पलट गया हादसे में चालक राजेश कुमार पुत्र देवी निवासी ग्राम कुड़िया थाना देहात कोतवाली व जिला हरदोई उम्र 50 वर्ष और खलासी दीपू पुत्र अमरलाल निवासी ग्राम कुड़िया थाना देहात कोतवाली जिला हरदोई ट्रक की केबिन में फंसकर घायल हो गए।

फंसे चालक को निकालकर ईलाज के लिए भर्ती कराया गया

हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की राहत टीम को बुलाकर खाई में पलटे ट्रक की केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को निकाल कर घायल अवस्था में हाईवे की एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी ट्रक मालिक को देती है। बडा हादसा होने से बचा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story