Jalaun News: जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों ने खाया सल्फास, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Jalaun News: सिमरिया गांव में दो सगे भाइयों ने पैतृक जमीन का पूरा हक न मिलने से आहत होकर सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की।

Uzma
By Uzma
Published on: 18 April 2025 5:08 PM IST
Jalaun News: जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों ने खाया सल्फास, एक की मौत, दूसरा गंभीर
X

जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों ने खाया सल्फास, एक की मौत   (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में उस समय गांव में दहशत फैल गई जब काफी दिनों से दो भाइयों की जमीन के बंटवारे को लेकर लड़ाई ने अलग ही रूप ले लिया। जहां सगे भाइयों ने अलग-अलग सल्फास का सेवन करके अपनी जान देने की कोशिश की। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जिसमें एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । इस घटना से जहां गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र मे शुक्रवार को दो सगे भाइयों की जमीनी विवाद काफी समय से चली आ रही पारिवारिक कलह ने एक जिंदगी छीन ली। सिमरिया गांव में दो सगे भाइयों ने पैतृक जमीन का पूरा हक न मिलने से आहत होकर सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में बड़े भाई सुरेंद्र सिंह पुत्र धिरई 50 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि छोटे भाई भंवर सिंह 42 वर्ष की हालत गंभीर है। जिसका दिमागी संतुलन सही नहीं है , डाक्टरों की टीम उपचार कर रही है।

किन परिस्थितियों में सल्फास का सेवन किया

दोनों भाइयों ने किन परिस्थितियों में सल्फास का सेवन किया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन जन चर्चाओं के मुताबिक दोनों भाई सबसे बड़े भाई माता प्रसाद के दामाद रामकिशोर द्वारा तीन बीघा जमीन अपने नाम करा लेने से आहत थे। पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है लेकिन परिजनों द्वारा थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story