Jalaun News: जालौन में शातिर अपराधी ने पुलिस पर फायर झोंका, मौके से फरार

Jalaun News: दिरा नगर में एक युवक मुहल्ले मे हाथ में तमंचा लेकर घूम रहा है। जिस पर दोनों कांस्टेबल मोहल्ले में पहुंचे और युवक को ललकारा तो जानकारी हुई कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर वीरू अहिरवार है।

Uzma
Report Uzma
Published on: 1 Nov 2024 10:16 PM IST
Jalaun News ( Pic- News Track)
X

Jalaun News ( Pic- News Track) 

Jalaun News: जालौन मे एक मामला सामने आया जहां मोहल्ले में युवक के असलहा लहराने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस के दो कांस्टेबलों ने जब युवक को ललकारा तो उसने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया, जिससे कोतवाली के दोनों कांस्टेबल बाल बाल बचे और युवक फायर करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों को गठित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार उरई शहर में एक मामला सामने आया जहां पर उरई कोतवाली में तैनात कांस्टेबल आलोक एवं सुरेश को फोन जरिए मोहल्ले वासियों ने सूचना दी कि इंदिरा नगर में एक युवक मुहल्ले मे हाथ में तमंचा लेकर घूम रहा है। जिस पर दोनों कांस्टेबल मोहल्ले में पहुंचे और युवक को ललकारा तो जानकारी हुई कि वह थाने का हिस्ट्रीशीटर वीरू अहिरवार है। वहीं पुलिस को देखकर युवक ने दोनों कांस्टेबलों के ऊपर असलहे से फायर झोंक दिया और भागने लगा। दोनों कांस्टेबलों ने अपना बचाव करते हुए फायर करने वाले युवा का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया।

वहीं सूचना लगते ही पुलिस सक्रिय हुई और कांस्टेबल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सूचना पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे थे जहां पर युवक ने फायर झोंका था। कांस्टेबल बाल बाल बचे। तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!