TRENDING TAGS :
Jalaun News: CM योगी का जालौन दौरा आज, ₹1824 करोड़ की 305 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
Jalaun News: आज जालौन पहुंचेंगे CM योगी, ₹1824 करोड़ की 305 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, 18 विभागों की बड़ी सौगात
CM योगी का जालौन दौरा आज (photo; social media )
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन में ₹1824.12 करोड़ की लागत से बनने वाली 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रशासन और विभिन्न विभागों ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर लगभग 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे, जहां से वह कार द्वारा इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
165 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा
इस अवसर पर 18 विभागों द्वारा 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार 165 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही 18 विभागों की 140 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), और लोक निर्माण विभाग (PWD) की दो दर्जन से अधिक परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
इस भव्य आयोजन से जालौन जनपद को कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिलेगी, जिससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना और जनसेवा के क्षेत्रों में बड़ा सुधार होने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!