जनाक्रोश रैली : बीजेपी के चॉपर घोटाले के सवाल पर तिलमिलाए गुलाम नबी आजाद

sujeetkumar
Published on: 28 Dec 2016 5:32 PM IST
जनाक्रोश रैली : बीजेपी के चॉपर घोटाले के सवाल पर तिलमिलाए गुलाम नबी आजाद
X

बाराबंकी: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। बुधवार को बाराबंकी में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में कांग्रेस के यूपी प्रभारी और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद और यूपी कांग्रेस सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित रैली में पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने बीजेपी के कई घोटालों की जांच कराने की बात कही।

चॉपर घोटाले के सवाल पर तिलमिलाए गुलाम नबी आजाद

-बीजेपी के चॉपर घोटाले के सवाल पर तिलमिलाए गुलाम नबी आजाद ने उल्टा बीजेपी के घोटालों की जांच कराने की मांग करी।

-नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी लोगों की तकलीफें दूर नहीं हुई।

-इस पर आजाद ने कहा कि मोदी अब अपना वह वादा पूरा करे जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं चौराहे पर खड़ा होकर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।

-अब मोदी बताएं कि वह सजा के लिए कौन सा चौराहा चुनेंगे।

आगे की स्लाइड में और क्या कहा- गुलाम नबी आजाद ने

-चॉपर घोटाले के सवाल पर आजाद ने कहा आखिर बीजेपी कब कराएगी अपने घोटालों की जांच।

-वह बताएं कि डायरी में जो नाम निकले हैं, वह किसने लिया है।

-जो 32 हज़ार करोड़ का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का घोटाला है, उसकी वह जांच क्यों नहीं कराते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर 38 हज़ार करोड़ का घोटाला

-राजस्थान के मुख्यमंत्री पर तकरीबन 38 हज़ार करोड़ का घोटाला है, उसका भागिदार कौन है।

-जो व्यापम है उस पर कब इंक्वायरी करेंगे।

-गुलाम नबी आजाद बिरला और सहारा की डायरी में हुए पैसों के घोटाले पर भी वह भड़के।

शीला दीक्षित ने भी दिया नोटबंदी पर करारा जवाब

-पूर्व मुख्यमंत्री व यूपी कांग्रेस सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि नोट बंदी के बाद लोगों को राहत नहीं बल्कि और परेशानियां आई हैं।

-उन्होंने यह भी कहा कि ''क्या मैं दिखाई नहीं दे रही आपको चलती फिरती हूं ।

-एक्सपेरिएंस है, हम दूसरी पार्टीयों को जवाब नहीं देंगे हम जनता से बात करेंगे ।''​

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!