लखनऊ: जुटेंगे सामाजिक कार्यकर्ता- महिला अधिकारवादी, करेंगे लैंगिक समानता पर विमर्श

Anoop Ojha
Published on: 15 Nov 2018 9:02 PM IST
लखनऊ: जुटेंगे सामाजिक कार्यकर्ता- महिला अधिकारवादी, करेंगे लैंगिक समानता पर विमर्श
X

लखनऊ: राजधानी में कल 16 नवंबर को देश भर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और महिला अधिकारवादी जुटेंगे। ये सब एचएन बहुगुणा नेशनल सोशल समिट में महिलाओं के सशक्‍तिकरण और लैंगिक समानता विषय पर विचार विमर्श करेंगे।

राज्यपाल राम नाईक आज करेंगे नेशनल सोशल समिट का उद्घाटन

विधिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली जस्‍प्रुडेंशिया’ सोसाइटी फॉर ट्रांसेंडेंस इन लॉ की ओर से डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही नेशनल सोशल समिट का उद्घाटन उत्‍तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक करेंगे। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महिला कल्‍याण, मातृ एवं शिशु कल्‍याण और पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, विधि एवं न्‍यायमंत्री ब्रजेश पाठक, शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रवीर कुमार को भी समिट में आमंत्रित किया गया है।

न्यूजट्रैक और अपना भारत समिट के मीडिया पार्टनर

नेशनल सोशल समिट के कन्‍वेनर और जस्‍प्रुडेंशिया के फाउंडर प्रेसीडेंट शुभम त्रिपाठी ने बताया कि इस नेशनल सोशल समिट में सोशल एक्‍टिविस्‍ट पद्मश्री रूना बनर्जी, पूर्व डीजी पुलिस सुतापा सान्‍याल, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट आभा सिंह, सीनियर जर्नलिस्‍ट सुनीता ऐरन, सोशल विषयों पर काम करने वाली प्रोफेसर प्रीति सक्‍सेना, प्रोफेसर शेफाली यादव, जाने-माने कार्टूनिस्‍ट असीम त्रिवेदी, गुलाबी गैंग की फाउंडर मिसेज संपत पाल समेत अनेक सोशल वर्कर और एक्‍टिविस्‍ट अपने विचार रखेंगे। देश के अलग अलग स्‍थानों से आने वाले छात्र इस मौके पर अपने अपने शोधपत्र भी प्रस्‍तुत करेंगे। न्यूजट्रैक और अपना भारत समिट के मीडिया पार्टनर हैं।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!