मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी और व्यापारी नेता सूर्य प्रकाश जायसवाल का निधन, शोक की लहर

शक्तिपीठ माता मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 3 Jun 2021 11:06 PM IST
Surya Prakash Jaiswal
X

शक्तिपीठ माता मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Jaunpur News: शक्तिपीठ माता मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी, वरिष्ठ व्यापारी नेता और पत्रकारिता से जुड़े रहने वाले समाजसेवी रोडवेज निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का गुरुवार को वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही परिवार सहित जनपद के व्यापारियों तथा मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

बता दें सूर्य प्रकाश जायसवाल वर्तमान समय में परमानतपुर में स्थित मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी के रूप में माता की सेवा में लगे हुए थे। विगत दो माह पूर्व कोरोना की चपेट में आने पर परिजन उपचार के वाराणसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराये थे। जहां पर आज शाम उनका निधन हो गया। सूर्य प्रकाश जायसवाल व्यापार मंडल से जुड़ कर प्रदेश पदाधिकारी के रूप में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने में अग्रिम पंक्ति में रहते थे।

बता दें वह एक पत्रकार के रूप में समाज में अपनी भूमिका निभा चुके थे। जनपद की सरजमीं से सविता साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन करते हुए हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे। हालांकि समय के साथ बदली परिस्थितियों में समझौता न कर पाने के कारण मीडिया से थोड़ा दूरी जरूर बन गई थी, लेकिन लेखन कार्य से अनवरत जुड़े रहे।

उनके निधन की खबर मिलते ही जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भूनाथ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, आशीष पान्डेय, कमर हसनैन दीपू, राज कुमार सिंह, राम दयाल द्विवेदी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, दीपक सिंह रिंकू, मो. अब्बास, फूलचन्द यादव, बृजेश यदुवंशी, राजेश श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!