TRENDING TAGS :
कथित पत्रकार की तलाश में पुलिस,पेशे की आड़ में किया ऐसा काम...
अमन ग्रुप आफ इंडिया के कथित डायरेक्टर मेंहदी हसन सामिन को जनपद जौनपुर की पुलिस सहित मध्य प्रदेश के ग्वालियर की पुलिस भी जोर शोर से तलाश रही है।
जौनपुर : अमन ग्रुप आफ इंडिया के कथित डायरेक्टर मेंहदी हसन सामिन को जनपद जौनपुर की पुलिस सहित मध्य प्रदेश के ग्वालियर की पुलिस भी जोर शोर से तलाश रही है। हालांकि अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार है और पत्रकारिता छोड़ दिया है। इन पर आरोप है पत्रकारिता की आड़ में कई तरह के गलत कार्यो में संलिप्त है।
यह पढ़ें...गलवान जैसी झड़प का था चीन का इरादा, रॉड और भाला लेकर की थी घुसपैठ
पुलिस पर दबाव
यहां बता दें कि बीते दिनजौनपुर में ताजिया मामले को लेकर मेंहदी हसन सामिन के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर जिले के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किया गया था। जिसे संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने आई टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। मुकदमा पंजीकृत होने की भनक लगते ही सामिन घर छोड़ कर गायब हो गया। हालांकि की बीती रात को कोतवाली पुलिस शहर कोतवाल संजीव मिश्रा के नेतृत्व में सामिन के मकान बारादुअरिया एवं किला के पास छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ इसलिए नहीं लगी । मेंहदी घर से फरार हो गया था। पुलिस का दबाव बना है कि मेंहदी हसन सामिन जल्द पुलिस हिरासत में आ सके।
सोशल मीडिया से
पत्रकार मेंहदी हसन सामिन की तलाश
इतना ही नही पत्रकारिता की आड़ में ठगी करने वाले इस पत्रकार मेंहदी हसन सामिन की तलाश इन दिनों तेजी से मध्य प्रदेश ग्वालियर के थाना मुरार की भी पुलिस तलाश कर रही है। वहां थाने में सर्राफा व्यवसायी विनोद सोनी नामक व्यक्ति ने 1.49 करोड़ रूपये की ठगी एवं धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कथन है कि यतेन्द्र श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के माध्यम से उप्र के जनपद जौनपुर मुहल्ला बारादुअरिया निवासी मेंहदी हसन सामिन से हुईं। सामिन खुद को अमन ग्रुप आफ इंडिया का डायरेक्टर बताते हुए कहा कि नीति आयोग में उसकी अच्छी पकड़ है।
यह पढ़ें...दिल्ली पहुंचेगा किसान आंदोलन: रामलीला मैदान में हल्लाबोल की तैयारी, दी चेतावनी
कुल 1.49 करोड़ रुपए की ठगी
कौशल विकास योजना के तहत बड़ा प्रोजेक्ट दिला सकता है। इसके लिए जौनपुर स्थित अपने तमाम बैंक के खातों में 1.39 करोड़ रुपए जरिए बैंक मंगाये और 10 लाख रुपये यतेन्द्र श्रीवास्तव को दिलाया इस तरह कुल 1.49 करोड़ रुपए की ठगी कर लिया। काम न होने पर पैसे की मांग किया तो आज कल करता रहा ।जब खुद जौनपुर जाकर सच पता किया तो पता चला कि मेंहदी तो एक ठग है उसके पास ऐसा कुछ नहीं है कि पैसा मिल सके।
इसके बाद सोनी ने पूरी घटना का हवाला देते हुए थाना मुरार में ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा पंजीकृत करनें के बाद अब वहां की भी पुलिस मेंहदी हसन सामिन की तलाश इन दिनों तेजी से कर रही है। इस पूरी घटना को ग्वालियर से प्रकाशित समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
कपिल देव मौर्य जौनपुर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!