TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन, बृजभूषण शरण सिंह रहे मुख्य अतिथि
Jaunpur News: समापन समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
Jaunpur News
Jaunpur News: यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सोमवार को रिवर व्यू होटल में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अप्रैल तक किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के 40 डिवीजनों से आए लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत और पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे 'बाबा दूबे', रिटायर्ड आईपीएस राम मोहन सिंह, डॉ. के. पी. यादव, ओमप्रकाश सिंह समेत कई विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "बच्चे भगवान का रूप होते हैं, और जब मुझे पता चला कि यह कार्यक्रम बच्चों से जुड़ा है, तो मुझे आने की प्रेरणा मिली।" उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन का ज़िक्र करते हुए बताया कि वह भी एक सामान्य परिवार से आते हैं और कठिन परिस्थितियों में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जीवन में साधारण परिवारों के लोग ही असाधारण इतिहास रचते हैं।
समारोह के दौरान आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिवर व्यू होटल के मालिक डॉ. के. पी. यादव को भी आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चरित्र हनन की साजिशों के बावजूद बृजभूषण ने स्वयं को बेदाग साबित किया और समाज के बीच अपने कार्यों से लोकप्रियता अर्जित की।
समारोह में एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीप मधोक, वाइस प्रेसिडेंट रामेंद्र कुमार शर्मा, जनरल कंसल्टेंट जी.एस. सिंह, कोषाध्यक्ष विपुल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रोहित जैन व आनंद कुमार सिंह, सूर्यांश प्रकाश सिंह, अरुण सिंह, प्रधान चंद्र चक्रधर यादव, अविनाश चंद्र भारद्वाज, जयनाथ यादव, अमित यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।ज्ञात हो कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 12 अप्रैल को स्टाम्प एवं पंजीकरण मंत्री के निदेशक कुमार मंडल द्वारा किया गया था।