TRENDING TAGS :
Jaunpur News: अटेवा का पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा संसद में उठाएंगी प्रिया सरोज, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
Jaunpur News: मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मंडल मछली शहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात की और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उन्हें ज्ञापन सौपा ।
Jaunpur News (फोटो सोशल मीडिया से साभार)
Jaunpur News: अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मंडल मछली शहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात की और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उन्हें ज्ञापन सौपा । सांसद ने उनका हर संभव मदद के साथ सदन में उठाने का आश्वासन दिया और प्रधानमंत्री को पत्र ले लिखाबता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा मंडल वाराणसी के उपाध्यक्ष एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ महामंत्री रमेश यादव व जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, महामंत्री इंदु प्रकाश के नेतृत्व में सांसद मछली शहर से प्रिया सरोज से मिले । शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और इस संबंध में संसद को ज्ञापन दिया। सांसद प्रिया सरोज ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को वह सदन में उठाएगी और प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे।
शिक्षकों और कर्मचारियों को उनका हक दिलाने का काम करेंगी ।मंडल उपाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस दोनों पेंशन स्कीम शेयर बाजार पर आधारित है। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। पुरानी पेंशन में ही शिक्षकों व कर्मचारी के भविष्य सुरक्षित है। जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे । वहीं महामंत्री इंदु प्रकाश ने कहा की जरूरत पड़ी गई तो सड़क पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा । इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नंदलाल पुष्पक, केडर प्रभारी टीएन यादव, जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, लालचंद चौरसिया, संगठन मंत्री सुभाष सरोज, अरविंद यादव ,संयुक्त मंत्री ब्रह्माशील ,आशीष लोहिया जिला कैड प्रभारी प्रदीप चौहान, नवीन शर्मा, संजय कनौजिया अशोक यादव ,आनंद स्वरूप मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


