TRENDING TAGS :
Jaunpur News: बदलापुर महोत्सव, 17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने किया उद्घाटन
Jaunpur News: प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनार्न्तगत स्वीकृत ऋण के तहत 07 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अर्न्तगत 03 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया।
Badlapur Mahotsav ( Pic News Track)
Jaunpur News: तहसील बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर के प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा, तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने विधायक रमेश चन्द्र मिश्र एवं आर के पटेल सहित जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र एसपी डा. अजय पाल शर्मा तथा मौनी बाबा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा लगभग 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उन्होने ग्राम पटटी दयाल में वर्कशाप का भी उद्घाटन किया।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनार्न्तगत स्वीकृत ऋण के तहत 07 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अर्न्तगत 03 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया। 07 किसानों को टैक्टर की चाभी देकर कस्टम हायरिंग सिस्टम अनुदान से लाभान्वित करते हुए सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभावन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। करीब 11 दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह वैदिक मत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया, इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगण द्वारा नवविवाहितों को पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की गयी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी वर-वधुओं को उपहार तथा गृहस्थी की सामग्री प्रदान की गई।कार्यक्रम की शुरूआत बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बदलापुर महोत्सव के शानदार, भव्य आयोजन में योगदान देने वाले जनपद स्तरीय अधिकारियों से लेकर आम जनमानस में एक उत्साह दिख रहा है। विधायक बदलापुर के नेतृत्व में तीब्र गति से विकास हो रहे है। आज करीब 501 जोड़ों का पंजीकरण कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें 11 मुस्लिम जोडे़ भी शामिल रहे।
राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द यादव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र एवं वचितं तक पहुंचना चाहिए। उ0प्र0 सरकार ने गरीब असहाय बेटियों के हाथ पीले करने का फैसला लिया है। उन्होने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोग परिणय सूत्र में बधे है।विधायक बदलापुर ने कहा कि इस भव्य महोत्सव का उददेश्य है कि क्षेत्रीय प्रतिभाओें का सम्मान करना और उन्हे मंच उपलब्ध कराना साथ ही गरीब घर की बेटियों को अपनी बेटी के समान विवाह कराना। पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना।जिलाधिकारी ने कहा कि इस भव्य शानदार महोत्सव के आयोजन के साथ ही आज मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पॉल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!