TRENDING TAGS :
Jaunpur News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष के स्कूल पर अराजक तत्वों ने पीटा दरवाजा तथा दीवाल पर चढ़े, नहीं हुआ FIR दर्ज
Jaunpur News: स्कूल के प्रबंधक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने थाना सुजानगंज में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधक परिवार सहित स्कूल कैंपस में रहते हैं।
Sujanganj Congress District President Dr. Pramod Kumar Singh (photo: social media )
Jaunpur News: सुजानगंज क्षेत्र के नगौली स्थित प्रणवम् स्कूल में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने दरवाजा पीटने और दीवार पर चढ़ने की घटना को अंजाम दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्कूल के प्रबंधक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने थाना सुजानगंज में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधक परिवार सहित स्कूल कैंपस में रहते हैं।
वित्त विभाग के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मुरारी सिंह, श्याम शंकर उपाध्याय, मोहित शुक्ला, एमपी पटेल, सुशील मिश्रा आदि थाना अध्यक्ष से मुलाकात की और पूछा कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।
डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की राजनीतिक यात्रा
बता दें हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया था। जौनपुर जिले के विकासखंड महाराजगंज में जन्मे डॉ. सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। वे राष्ट्रीय छात्र संगठन के इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव और प्रदेश महासचिव रहे। बिहार और दिल्ली में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव का दायित्व संभाला। वर्तमान में वे शिक्षक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं।
स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट की स्थापना
उन्हें थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री से "प्राइड ऑफ इंडिया" पुरस्कार और नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति से "राष्ट्रीय शिक्षा रत्न" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुजानगंज और महाराजगंज में प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट की स्थापना की, जो बच्चों की कला और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है।