Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर हादसे की साजिश नाकाम, बक्शा पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

Jaunpur News: थाना बक्शा पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर हादसा कराने की साजिश विफल करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Nilesh Singh
Published on: 2 May 2025 10:26 PM IST
jaunpur News
X

Conspiracy to cause accident on railway track failed Baksa police arrested two accused (Social Media)

jaunpur News: थाना बक्शा पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर हादसा कराने की साजिश विफल करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ग्राम औंका के पास रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखकर रेल दुर्घटना कराने का प्रयास किया था।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की गई

घटना 30 अप्रैल को प्रकाश में आई थी। मामले में थाना बक्शा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह 6:25 बजे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अफजल अली उर्फ सोनू, पुत्र अफसर अली, अफजल अली, पुत्र रियाज अली (दोनों निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा) के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की गई।

पुलिस जांच कर रही

पुलिस टीम में राकेश कुमार राय, आदर्श कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार, राधेश्याम मीना तथा आरपीएफ-सीआईबी के फूलचन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पुलिस मामले की गंभीरता जांच कर रही है ।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!