Jaunpur News: जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय, शिक्षा व्यवस्था को लेकर हुआ व्यापक मंथन

Jaunpur News: मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में प्रस्तावित 6 मॉडल कंपोजिट स्कूलों के लिए 5 एकड़ से अधिक भूमि का चिन्हांकन प्राथमिकता पर किया जाए। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Nilesh Singh
Published on: 25 April 2025 9:56 PM IST
Important decisions taken in the meeting of District Education Monitoring Committee
X

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय (Photo- Social Media)

Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जनपद की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में प्रस्तावित 6 मॉडल कंपोजिट स्कूलों के लिए 5 एकड़ से अधिक भूमि का चिन्हांकन प्राथमिकता पर किया जाए। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक प्रेरक पहल के तहत निर्देशित किया गया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी 28 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पनीर मटर लेकर पहुंचेंगे, बच्चों के साथ मिलकर भोजन बनाएंगे और साथ में भोजन कर उत्साहवर्धन करेंगे। इस दौरान ली गई तस्वीरें ग्रुप पर साझा की जाएंगी।

बिना मान्यता वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही, जनपद में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में ऐसे विद्यालय पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही कर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर शासन को भी अवगत कराया जाएगा।

बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के 1758 विद्यालयों के निपुण होने पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों व अधिकारियों की सराहना की गई। इसके अतिरिक्त, विकास खंडवार डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की लंबित प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story