TRENDING TAGS :
Jaunpur News: कराची जेल में मृत घुरहू बिंद के परिवार के साथ खड़ा है प्रशासन: जिलाधिकारी
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगा तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि कराची जेल में मृत घुरहू बिंद के परिवार के साथ खड़ा है प्रशासन (Photo- Social Media)
Jaunpur News: जौनपुर, मछलीशहर तहसील अंतर्गत पाकिस्तान की जेल में हाल ही में मृत हुए मछुआरा समुदाय के निवासी घुरहू बिंद का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके पैतृक गांव बसिरहा पहुंचने की संभावना है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगा तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है
जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, विशेष रूप से जीरो पॉवर्टी योजना के तहत, पीड़ित परिवार को लाभान्वित करने की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।"
परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मछलीशहर करेंगे। इस समिति में तहसीलदार मछलीशहर, खंड विकास अधिकारी और मत्स्य अधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, बच्चों को समाज कल्याण और मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने, पात्रता की जांच और सत्यापन कर शासन स्तर से सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी। प्रशासन द्वारा मिल रही सहायता से परिजन संतुष्ट दिखाई दिए और लोग भी तारीफ कर रहे हैं।
नेपियर घास से चारा क्रांति: जिलाधिकारी ने किसान सुरेंद्र यादव के नवाचार की सराहना की
जिले के केराकत तहसील स्थित ग्राम अहन के प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र यादव ने चारा प्रबंधन के क्षेत्र में एक अभिनव मिसाल पेश की है। शुक्रवार को ग्रामीण भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उनके खेत का दौरा किया, जहाँ उन्होंने नेपियर घास की खेती देखी और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी ली।
सुरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने नेपियर घास की खेती को अपनाकर हरे चारे की स्थायी व्यवस्था की है, जिससे न केवल उनके पशुधन का पोषण बेहतर हुआ है, बल्कि उनकी आय में भी चार गुना तक वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने उनके प्रयास की खुले दिल से सराहना की और उन्हें तथा उनकी माताजी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से पशुओं को हरे चारे की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन निरंतर कार्य कर रहा है। सुरेंद्र यादव का यह प्रयास अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि नेपियर घास में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है और इसे वर्ष में पाँच से छह बार काटा जा सकता है। इससे पशुधन न केवल स्वस्थ रहता है, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होती है।
जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की कि वे नेपियर घास की खेती अपनाकर अपने पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सुरेंद्र यादव से बीज लेकर अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी केराकत सुनील भारती सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।