Jaunpur News: निर्माणाधीन स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया दौरा श्रमिकों से की बातचीत दिए निर्देश

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद श्रमिकों से भी संवाद किया और उनके बीमा एवं श्रमिक पंजीकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए

Nilesh Singh
Published on: 16 April 2025 8:42 PM IST
Jaunpur News: निर्माणाधीन स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया दौरा श्रमिकों से की बातचीत दिए निर्देश
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर का दौरा कर निर्माणाधीन सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल और तरणताल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण कार्य एक महीने में पूर्ण हो जाएगा, वहीं मल्टीपरपज हॉल दो महीने में तैयार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरें और तय समयसीमा में पूर्ण हों ताकि जनपद के खिलाड़ी जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद श्रमिकों से भी संवाद किया और उनके बीमा एवं श्रमिक पंजीकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए उनके लाभों के बारे में बताया और कहा कि ये योजनाएं भविष्य में किसी भी अनहोनी की स्थिति में आर्थिक संबल प्रदान करती हैं।

डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जनपद में खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता के लिए अन्य जिलों में न जाना पड़े। उन्होंने आशा जताई कि इन सुविधाओं के शुरू होते ही जिले में खेल प्रतिभाओं को नई दिशा और मंच मिलेगा।

इस मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, क्रीड़ा विभाग के कार्यालय सहायक सुजीत विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story