Jaunpur News: आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक का वेतन रोका

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतकर्ता से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि न तो कोई लेखपाल मौके पर आया और न ही कोई अधिकारी पहुँचा।

Nilesh Singh
Published on: 15 April 2025 8:28 PM IST
Jaunpur News: आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक का वेतन रोका
X

Jaunpur News

Jaunpur News: तहसील मड़ियाहूँ के राजस्व विभाग में शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कड़ा रुख अपनाया है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की गलत और भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में जिलाधिकारी ने लेखपाल अवधेश कुमार और राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का एक दिन का वेतन रोके जाने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन के लोक शिकायत विभाग से प्राप्त संदर्भ संख्या-20019425011714 के तहत ग्राम कोदैला निवासी श्रीमती सावित्री देवी द्वारा की गई शिकायत पर की गई निस्तारण आख्या की जिलाधिकारी ने स्वयं समीक्षा की। रिपोर्ट में यह दर्शाया गया था कि भूमि का बंटवारा हो चुका है और कब्जा भी दे दिया गया है। लेकिन जब जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतकर्ता से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि न तो कोई लेखपाल मौके पर आया और न ही कोई अधिकारी पहुँचा।

साथ ही, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि रिपोर्ट में न तो स्थल निरीक्षण की कोई तस्वीर संलग्न थी और न ही जीओ टैगिंग की पुष्टि की गई थी। गवाह राम शिरोमणि ने भी पुष्टि की कि कोई राजस्व कर्मी मौके पर नहीं आया था और फोन पर ही आख्या स्वीकार करने का दबाव डाला गया था।

जिलाधिकारी ने इसे शासन और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना मानते हुए कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही, दोनों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिन के भीतर उप जिलाधिकारी, मड़ियाहूँ के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। समय से जवाब न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story