TRENDING TAGS :
Jaunpur News: 106.51 लाख की लागत से बड़े हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया शुभारंभ
Jaunpur News: मंदिर विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 6 लाख 51 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिसे यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
Jaunpur News (Photo: Social Media)
Jaunpur News: जिले के प्रसिद्ध मंदिर बड़े हनुमान जी मंदिर, रासमंडल ,निकट सिपाह के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास आज उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चंद्र यादव द्वारा विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ किया। मंदिर विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 6 लाख 51 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिसे यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
मंदिर के जीर्णोद्धार से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बड़े हनुमान जी का मंदिर न सिर्फ जनपद जौनपुर का आस्था का केंद्र है, बल्कि दूर-दराज़ से भी भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर गोमती नदी के किनारे स्थित है, और इसके पास ही प्रसिद्ध छोटा काशी मंदिर भी मौजूद है, जिससे यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मंदिर की वर्तमान स्थिति जर्जर है, और इसके पुनर्निर्माण की लंबे समय से आवश्यकता थी। सरकार ने इसके जीर्णोद्धार की स्वीकृति पहले ही दे दी थी, अब इस कार्य का औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया है।
पांच अन्य मंदिरों और 40 सड़कों के निर्माण की भी घोषणा
राज्यमंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त जौनपुर नगर क्षेत्र के 40 प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की स्वीकृति भी हो चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। साथ ही, जिले के पांच अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य को भी सरकार द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है।
उच्च शिक्षा आयोग सदस्य डॉ आर्यन त्रिपाठी ने विकास कार्य की सराहना
कार्यक्रम में मौजूद उच्च शिक्षा आयोग के सदस्य डॉ. आर. एन. त्रिपाठी ने कहा कि जितना विकास कार्य राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने कार्यकाल में कराया है, उतना अब तक किसी अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रकांड आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी, डॉ. गंगाधर शुक्ला, पं. जटाशंकर ने मंत्रोच्चारण व पूजन के माध्यम से शिलान्यास को पूर्ण कराया। प्रमुख रूप से डॉ. विमला सिंह, डॉ. रामसूरत मौर्य, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश निषाद, श्रीमती सारिका सोनी, प्रशांत सिंह, अजय यादव, उपेंद्र मिश्रा, आशीष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, संतोष त्रिपाठी, नंदलाल यादव, संतोष मौर्य, सुनील यादव, वसंत प्रजापति, पीयूष गुप्ता, सरदार जसविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ब्रह्मेश शुक्ल ने किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


