Jaunpur News: जौनपुर पहुँचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिला अस्पताल और विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के उपरांत डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की।

Neelesh Singh
Published on: 19 Sept 2025 11:36 AM IST (Updated on: 19 Sept 2025 11:53 AM IST)
Jaunpur News
X

Jaunpur News (photo: social media)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जौनपुर दौरे के दौरान जिला अस्पताल सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में जौनपुर को विकास और कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश में नंबर-1 पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

निरीक्षण के उपरांत डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले की सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अभी वहसमीक्षा बैठक करेंगे और गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ बदलापुर विधायक कमीशन में भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!