TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सूरज राय बनें एसपी बागपत, जिले में खुशी की लहर
Jaunpur News: बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे, इसके लिए उन्होंने ने एम.एम.एन. आई. टी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया ।
जौनपुर के निवासी सूरज राय बनें एसपी बागपत (Photo- Social Media)
Jaunpur News: जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के पेसारा गांव के मूल निवासी सूरज को बतौर पुलिस अधीक्षक बागपत में पहली पोस्टिंग मिलने पर परिजनों सहित जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है ।
बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे, इसके लिए उन्होंने ने एम.एम.एन. आई. टी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया । लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31 जुलाई 2009 को हत्या कर दी जाती है ।
सूरज राय का व्यक्तित्व
ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वहीं सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में विचलित होने के बजाय इन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और बीटेक करने के बाद 2018 में यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस बनने का गौरव हासिल करने में सफलता प्राप्त की। सूरज राय का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है।
मालूम हो कि सूरज राय के बड़े भाई आनन्द राय 'एडवोकेट' सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरे बड़े भाई सौरभ राय मुम्बई में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। श्री राय को बागपत का एसपी बनाये पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस मौके पर डा. पवन कुमार राय, उपेन्द्र राय एडवोकेट, आलोक राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पाण्डेय, अनिल कुमार गुप्ता, बलिराम दूबे, अवनीश पाठक आदि ने खुशी जाहिर किया है ।
प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने लगाई नदी में छलांग
जौनपुर के केराकत क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने नदी में उस समय छलांग लगा दी जब प्रेमी विवाह करने से मना कर दिया, जिसके बाद प्रेमी के प्यार से आहत होकर प्रेमिका ने केराकत थानागद्दी जलालपुर मार्ग पर स्थित गोमती नदी के पुल से नीचे छलांग लगा ली। युवती के नदी में डूबते देख शव दाह संस्कार करने आए लोग व गोताखोरों की मदद से युवती को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवती के उपचार हेतु केराकत सामुदायिक केंद्र लाकर मामले की छानबीन में जुट गई। युवती के पिता ने बताया कि केराकत स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज दसवीं कक्षा में नामांकन के लिए मेरी पुत्री स्कूल गई हुई थी।इसी दौरान गांव का लड़का स्कूल से लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया। देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर कोतवाली पहुंच मामले से अवगत कराया।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय लड़की खोज कर लाने की बात कही गई। लगभग दस दिन बाद बुधवार की शाम पुत्री घर लौट आप बीती बताई। जिसके गुरुवार की सुबह गांव के संभ्रांत लोगों के बीच बैठक हुई। बैठक में जब दोनों को आमने-सामने किया गया तो लड़का शादी करने से इनकार कर दिया मगर मेरी पुत्री शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
मगर लड़का बार-बार शादी करने से इनकार करता रहा। जिससे आहत होकर मेरी पुत्री ने गोमती नदी के पुल से नीचे छलांग लगा ली। फिलहाल युवती का उपचार चल रहा है चिकित्सकों ने युवती की हालत को स्थिर बताई।
वही घटना के बाद प्रेमी घर से फरार बताया जा रहा।मिली जानकारी के अनुसार युवती के माता पिता दोनों लोग विकलांग है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।