×

Jaunpur News: पचरुखी रामपुर हत्याकांड, हत्यारे को पकड़ा ग्रामीणों ने, पुलिस ने गिरफ्तारी की ऐसे गढ़ी कहानी

Jaunpur News: 02 नवंबर 24 को पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी का श्रेय खुद लेते अपनी एक नयी कहानी बता डाली है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 2 Nov 2024 6:16 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: आखिरकार पुलिस किसी भी घटना और गिरफ्तारी की कहांनी बदल कर अपनी वाहवाही और अपनी ही उपलब्धि में क्यों जोड़ती है, किसी भी कहांनी का सच समाज के समक्ष रखने से परहेज क्यों है यह एक बड़ा सवाल है ? जी हां हम बात करते हैं ताजा घटना थाना रामपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पचरूखी में बीते 01 नवंबर 24 को भोर में रामजीत पटेल की गोली मारकर भाग रहे उनके सगे भतीजे विनोद पटेल की गिरफ्तारी की, घटना को अंजाम देने के बाद विनोद पटेल भोर में असलहा लेकर भाग रहा था कि पड़ोसी गांव आशानन्दपुर के ग्रामीणों ने प्रातःकाल भागते हुए हत्यारे विनोद को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

02 नवंबर 24 को पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी का श्रेय खुद लेते अपनी एक नयी कहानी बता डाली है। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार रामजीत पटेल की हत्या के बाद मुकदमा वादी दिनेश पटेल की तहरीरी पर थाना रामपुर में मु0अ0सं0 203/24 धारा 103(1) बीएनएस के 1.विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इन्द्रजीत पटेल ग्राम पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर 2.विपिन पटेल पुत्र अज्ञात ग्राम मंगरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर के खिलाफ पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु थाना रामपुर की टीम प्रयासरत थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए सेमुही बाजार के ग्राम आशानन्दपुर में टीम मौजूद थी कि मुखबिर खास ने बताया कि विनोद पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल नि0 पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर बहुत घबराया हुआ था और वह पीठ पर एक छोटा पिट्टू बैग टांगे सिधवन की तरफ जा रहा है, यदि जल्दी किया जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इस जानकारी पर मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये हुए मार्ग की तरफ बढ़ा तथा क्षेत्र मे मामुर हे0का0 कौशल कुमार सिंह तथा हे0का0 त्रिलोकी सिंह को मकसद से अवगत करात हुए सिधवन कि तरफ से घेरने हेतु निर्देशित किया गया।

अभियुक्त की तलास शुरु किया गया कि फजुलहा प्राथमिक पाठशाला के पास एक व्यक्ति पीट्ठू बैग लिए जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस वालों द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम विनोद पटेल उर्फ टिल्लू बताया गया तथा पुलिस को देख कर भागने का कारण पूछने पर बता रहा है कि मैने बड़े पिता रामजीत पटेल पुत्र स्व0 देवराज पटेल को गोली मारकर हत्या कर दी है। वह मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे तथा मेरा जीना मुश्किल कर दिये थे और मुझे बराबर टार्चर करते थे, मेरा उनकी बहू पूजा पत्नी दिनेश पटेल से प्यार था। किन्तु इनके द्वारा इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान किया जाता था जिस कारण या तो मैं आत्महत्या करता या इन्हे जान से मारता तो मैने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल उपरोक्त को रात्रि करीब 02.30 बजे सोते समय सिर मे गोली मार दी।

मेरी बड़ी मम्मी भी वही पर उनके साथ सोई थी। इस योजना में मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मंगरा थाना बरसठी जौनपुर के द्वारा बनायी हुई योजना के अनुसार मैने अपना पुराना मोबाइल नंबर वहीं बन्द कर दिया तथा मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम व पुरानी मोबाइल लिया और उसकी बतायी योजना के अनुसार इस हत्या को योजना अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त के जामा तलाशी से एक रिवाल्वर 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व खोखा कारतूस तथा एक सैमसंग का मोबाइल एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक लिए पीट्ठ बैग काले नीले रंग का बरामद किया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जरिए न्यायालय जेल भेजा जा गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story