Jaunpur News: अनुराग शर्मा हत्याकांड में नया मोड़: निर्दोष होने के सबूत दे रहे विनीत सिंह के परिजन, प्रशासन से न्याय की गुहार

Jaunpur News: विनीत सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। उनके दो छोटे बच्चे हैं और परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि यदि विनीत निर्दोष हैं।

Neelesh Singh
Published on: 27 April 2025 7:28 PM IST
Guthi Police investigates Anurag Pandit murder in Sarpatahan police station area
X

सरपतहां थाना क्षेत्र में हुए अनुराग पंडित हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है (Photo- Social Media)

Jaunpur News: सरपतहां थाना क्षेत्र में हुए अनुराग पंडित हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। मृतक के भाई अनुपम शर्मा द्वारा विनीत सिंह का नाम भी आरोपियों में शामिल किए जाने से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का दावा है कि विनीत सिंह निर्दोष हैं और हत्या की घटना के समय वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे।

परिजनों का दावा: घटना के दिन सीतापुर में थे विनीत सिंह

विनीत सिंह के परिजनों का कहना है कि वह लखनऊ में एक एसडीएम के निजी चालक के रूप में कार्यरत थे। कुछ दिन पहले एसडीएम का स्थानांतरण सीतापुर हुआ था, जिसके चलते विनीत सिंह भी सीतापुर शिफ्ट हो गए थे। परिजनों का दावा है कि जिस दिन अनुराग पंडित की हत्या हुई, उस दिन विनीत सिंह सीतापुर में ही मौजूद थे।

परिजनों ने यह भी बताया कि विनीत ने हाल ही में सीतापुर में अपना कमरा सेट कराया था, और हत्या वाले दिन भी वहीं थे। उनका मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। परिजनों ने आग्रह किया है कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो और यदि विनीत सिंह दोषी नहीं पाए जाते, तो उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए।

परिवार की आर्थिक स्थिति भी गंभीर

विनीत सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। उनके दो छोटे बच्चे हैं और परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि यदि विनीत निर्दोष हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द क्लीन चिट दी जाए ताकि उनके परिवार को और अधिक मानसिक व आर्थिक कष्ट न झेलना पड़े।

पुलिस कर रही जांच, तकनीकी साक्ष्य होंगे निर्णायक

सरपतहां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पहले ही मुख्य आरोपी पंकज सिंह समेत तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब विनीत सिंह के मामले में भी पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष जांच के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी और निर्दोष को किसी भी कीमत पर सजा नहीं दी जाएगी।

निष्पक्ष जांच की मांग

विनीत सिंह के परिजनों के मुताबिक, "हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे। यदि विनीत दोषी हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले, लेकिन यदि वह निर्दोष हैं तो उनके परिवार के साथ न्याय होना चाहिए।"

पूरा इलाका अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story