Jaunpur News: पीयू को AICTE से मिली इंटीग्रेटेड एमसीए की मान्यता

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है।

Nilesh Singh
Published on: 15 April 2025 3:16 PM IST (Updated on: 15 April 2025 4:05 PM IST)
Jaunpur News
X

पीयू को AICTE से मिली इंटीग्रेटेड एमसीए की मान्यता (Social media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है। विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से बीसीए और एमसीए के अतिरिक्त इंटीग्रेटेड एमसीए प्रोग्राम की भी 60 सीटों के साथ मान्यता प्राप्त हुई है। इसके साथ ही बीसीए कार्यक्रम में सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 120 तथा एमसीए में 60 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है।

समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस अवसर पर इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. सौरभ पाल के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम को बधाई दी। उन्होंने टीम के सदस्यों डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. मुनींद्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सोनम झा, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. विकास चौरसिया तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह मान्यता विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। इससे पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी शिक्षा सुलभ होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा मंगलवार को प्रारंभ

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा मंगलवार को प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने फार्मेसी संस्थान में संचालित बी. फार्मा. की परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में भरी जाने वाली आवश्यक सूचनाओं को स्पष्ट रूप से भरे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परिसर के बाद 21 अप्रैल से महाविद्यालयों की परीक्षाएं तीन पाली में प्रारंभ होगी। जौनपुर और गाजीपुर जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कला, वाणिज्य और विज्ञान की स्नातक स्नातकोत्तर के सम-सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए केन्द्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि नोडल केन्द्रों की सूची भी जारी की गई है। सम्बंधित महाविद्यालय इन केन्द्रों से प्रश्नपत्र लेंगे और परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। फार्मेसी संकाय में आयोजित परीक्षा के निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. नृपेंद्र सिंह शामिल रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story