×

Jaunpur News: प्रयागराज से लौटते समय खाई में पलटी आर्टिगा, किन्नर अंजली की मौत, चालक गंभीर

Jaunpur News: मृतक किन्नर अंजली (29 वर्ष), मूल रूप से असम की रहने वाली थी और पिछले 16 वर्षों से मुंगराबादशाहपुर के सरायरूस्तम गांव में शकीला किन्नर के साथ रह रही थी।

Neelesh Singh
Published on: 20 April 2025 1:27 PM
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां प्रयागराज से लौट रही आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार किन्नर अंजली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक अंबुज मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक किन्नर अंजली (29 वर्ष), मूल रूप से असम की रहने वाली थी और पिछले 16 वर्षों से मुंगराबादशाहपुर के सरायरूस्तम गांव में शकीला किन्नर के साथ रह रही थी। शनिवार की शाम वह निजी आर्टिका कार से प्रयागराज गई थीं और रविवार अल सुबह लगभग 4 बजे लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।

हादसे में अंजली कार के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 28 वर्षीय चालक अंबुज मौर्य, निवासी कोदहूं, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद पहुंचाई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना में एक किन्नर की मौत हुई है और चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

किंवदतियों के अनुसार किन्नरों की यह मान्यता है कि यदि किसी इंसान ने किन्नर के शव को देख लिया, तो वह अगले जन्म में किन्नर के रूप में जन्म ले सकता है। इस डर से उनका अंतिम संस्कार बेहद गोपनीय तरीके से और रात के समय किया जाता है। फिलहाल किन्नर समुदाय से हादसे से शोक का माहौल है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story