TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मौनी अमावस्या के स्नान के लिए गई सास और बहू की मौत, तो एक और सास-बहू लापता
Jaunpur News: मंगलवार देर रात मची भगदड़ में दम घुटने से सास और बहू रामपति देवी और रीता की मौत हो गई। यह जानकारी उनके साथ गए हुए लोगों द्वारा घर पर प्राप्त हुई।
Jaunpur News ( Photo- Social Media)
Jaunpur News: मौनी अमावस्या में स्नान के लिए गई सास-बहू की प्रयागराज में हुई भगदड़ के चलते मौत हो गई है। दोनों जौनपुर जिले की मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटाएं बाजार की रहने वाली थी,मौत की खबर सुनकर घर पर परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। प्रयागराज में शव का पोस्टमार्टम हो चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं थाना क्षेत्र इटाएं बाजार के बगल पुरवा निवासी कुछ लोग महाकुंभ में मौनी अमावस्या की स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए हैं । जिसमें धर्मराज राजभर जो कि बुजुर्ग हैं वह भी परिवार समेत गए हुए थे उनके साथ उनकी पत्नी रामपति देवी और बहू रीता देवी पत्नी पंकज राजभर और उनकी तीन बेटियां भी गई हुई थी। मंगलवार देर रात मची भगदड़ में दम घुटने से सास और बहू रामपति देवी और रीता की मौत हो गई। यह जानकारी उनके साथ गए हुए लोगों द्वारा घर पर प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों द्वारा बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम वहां हो चुका है और शव को अब घर लाया जायेगा।
बदलापुर से महाकुंभ गई सास और बहू गायब
बदलापुर के ग्रामसभा विठुआकला से मौनी अमावस्या के स्नान के लिए महाकुंभ गई कलावती यादव पत्नी दयाराम यादव उम्र 65 वर्ष और श्यामा यादव पत्नी बृजेश यादव उम्र 50 वर्ष कुंभ मेला में 29 तारीख को गुम हो गई हैं। उनके परिजन परेशान है और लगातार खोजबीन में जुटे हैं वह भी प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल अभी दोनों का पता नहीं चल रहा है। अभी दावे के साथ यह भी नहीं कहा जा सकता है कि वह हादसे का शिकार हुईं हो सकता है वह भटक गई हों और दो चार दिन में वह वापस आ जाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


