Jaunpur News: अंबेडकर जयंती पर खंबे पर बैनर लगा रहे थे अनुसूचित जाति के युवक, सैफ और साजिद ने मिलकर कर दी पिटाई चार गिरफ्तार

Jaunpur News: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर खेतासराय थाना क्षेत्र में बैनर और झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Nilesh Singh
Published on: 14 April 2025 8:12 PM IST
Jaunpur News: अंबेडकर जयंती पर खंबे पर बैनर लगा रहे थे अनुसूचित जाति के युवक, सैफ और साजिद ने मिलकर कर दी पिटाई चार गिरफ्तार
X

Jaunpur News: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर खेतासराय थाना क्षेत्र में बैनर और झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अनुसूचित जाति के चार युवकों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय भेज दिया।

घटना सोमवार सुबह सिराज के मकान के पास की है जहां पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू और प्रिंस नामक चार युवक अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बिजली के खंभे पर झंडा और बैनर लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में घायल हुए सभी युवक अनुसूचित जाति से हैं। पीड़ितों की तहरीर पर थाना खेतासराय में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2)/352/351(3) व अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(Va) के तहत मामला दर्ज कर मोहम्मद सालिम, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद साजिद (सभी पुत्र मोहम्मद सिराज) और मोहम्मद सिराज पुत्र मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया।

चारों आरोपी वार्ड नंबर-05, भारतीय विद्यापीठ, थाना खेतासराय क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी और जवान

एसओ रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय और हेड कांस्टेबल अंबिका यादव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था लेकिन पुलिस के कारवाई के बाद मामला शांत होता दिख रहा है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story