Jaunpur News: गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक खुलेंगे स्कूल

Jaunpur News: सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल परिसरों में पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की बाहरी शारीरिक गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटी) पर रोक लगाई गई है।

Nilesh Singh
Published on: 18 April 2025 3:59 PM IST
Jaunpur News: गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक खुलेंगे स्कूल
X

 बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर, डॉ. गोरखनाथ पटेल   (photo: social media )

Jaunpur News: बढ़ती गर्मी और हीटवेव को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ द्वारा सभी जनपदों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर, डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूलों की समयावधि में बदलाव किया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार अब जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसा एवं इंटरमीडिएट विद्यालय (कक्षा 01 से 08 तक) अब 19 अप्रैल 2025 से प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे।

पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था

इसके साथ ही सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल परिसरों में पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की बाहरी शारीरिक गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटी) पर रोक लगाई गई है, जिससे लू से होने वाले संभावित नुकसान से बच्चों को बचाया जा सके।

जिलाधिकारी के अनुमति से बेसिक शिक्षा अधिकारी में आदेश जारी करते हुए सभी विद्यालयों से आदेश का पालन करने के लिए निर्देश दिया। बता दे कि इस आदेश से इस कड़ी धूप में नौनिहालों को रहा राहत मिलेगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story