TRENDING TAGS :
Jaunpur News: किराना व्यापारी किशन साहू के रूप में हुई मृत युवक की पहचान
Jaunpur News: आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम आवास के समीप सड़क किनारे रविवार को एक लावारिस युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त खेतासराय के स्टेशन गली निवासी किशन साहू उर्फ कृष्णा पुत्र स्वर्गीय राम जतन साहू के रूप में हुई।
Jaunpur News (Pic- Social- Media)
Jaunpur News: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लावारिस मिले शव की पहचान खेतासराय कस्बा के किराना व्यापारी किशन साहू के रूप में हुई है। मृतक के एक और छोटे भाई की पहले मौत हो चुकी है। मृतक का परिवार कस्बा के स्टेशन गली में स्थायी तौर पर रहता है। मृतक के दो बच्चे भी हैं। घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फिलहाल मामला क्या है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही खुलासा होगा।
आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम आवास के समीप सड़क किनारे रविवार को एक लावारिस युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त खेतासराय के स्टेशन गली निवासी किशन साहू उर्फ कृष्णा पुत्र स्वर्गीय राम जतन साहू के रूप में हुई। मृतक शाहगंज कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा परिजनों के लिए पहेली बना हुआ है।
मृतक की नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य मार्ग पर मच्छरहट्टा के पास किराना की दुकान है। मृतक के दो बेटे 10 वर्षीय रूद्र व सात वर्षीय सिद्धार्थ है। पत्नी गुड़िया का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक घर से रविवार को 11 बजे छोटे बेटे से पांच मिनट में लौटने को कह कर घर से निकला था। लेकिन जब नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई। उधर लावारिस लाश मिलने की खबर पर परिवार वाले जब घटनास्थल पर गए तो उसके कपड़े चप्पल अन्य सामानों से उसकी पहचान हुई।
शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव मिला तो घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिलाओं और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक किशन साहू के छोटे भाई लवकुश साहू की पिछले वर्ष बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। पांच भाइयों में अब तीन भाई बचे हैं।देर शाम जौनपुर के रामघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


