Pratapgarh News: तालाब में डूबने से दो भाइयों और बहन की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ यह बड़ा हादसा

Pratapgarh News: कोहड़ौर थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो भाइयों और उनकी बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीन मासूम बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 27 April 2025 7:43 PM IST
Pratapgarh News: तालाब में डूबने से दो भाइयों और बहन की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ यह बड़ा हादसा
X

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से खबर है, जहां तालाब में डूबने से दो भाइयों और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। नहाने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ। है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दो भाइयों और उनकी बहन की तालाब में डूबने से मौत

कोहड़ौर थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो भाइयों और उनकी बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीन मासूम बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। ताजा मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव की है। नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली मधुपुर गांव का है। जहां तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है।

सात वर्षीय बेटे केसरी, छह वर्षीय बेटे कुकी और दस वर्षीय बेटी खुशी शनिवार को तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोहड़ौर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों की तलाश शुरू कराई। तीनों बच्चों के शव बाहर निकालने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोहड़ौर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरा परिवार शोक में डूबा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पट्टी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भी राजस्व टीम के साथ सीएचसी कोहड़ौर पहुंचे,जहा मामले की जांच कर रहे है। मासूम बच्चों की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। संतोष वनवासी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तीनों बच्चों की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story