TRENDING TAGS :
Jaunpur News: छह बच्चो के मां की लाश निर्माणाधीन आवास में मिली हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी
Jaunpur News: राजाबाजार चौकी क्षेत्र के भोगीपुर कठार की दलित बस्ती में छ: बच्चे की की मां की संदिगध परिस्थिति में निर्माणाधीन पीएम आवास में पायी गयी।
Jaunpur News: जौनपुर जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित भोगीपुर कठार की निवासिनी दलित महिला गुंजन की लाश उनके नये निर्माणाधीन आवास में आज गुरुवार की दिन में 11 बजे देखी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजाबाजार चौकी क्षेत्र के भोगीपुर कठार की दलित बस्ती में छ: बच्चे की की मां की संदिगध परिस्थिति में निर्माणाधीन पीएम आवास में पायी गयी। पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार रोजी रोटी के लिए कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में रह कर मजदूरी करता है।
सुबह करीब 9 बजे गुरूवार को दीवाली मनाने पंजाब से अपने घर पहुंचा तो काफी देर बाद पत्नी को मौके पर न देखकर अपनी बूढ़ी मां सोनवंती देवी से और अपने बच्चो से पूछने लगा कि उसकी पत्नी कहां है। बच्चो ने बताया कि मां ने बोला कि गांव के ही मौर्या वस्ती मे मजदूरी करने जा रही हूँ। पुत्री ने कहा कि मां कल शाम को बोली थी कि सुबह धनिया ले आएगी फिर दीपावली के दिन बढ़िया भोजन बनाऊंगी मां खेत मे धनिया लेने गयी होगी। पति द्वारा पत्नी की खोजबीन किए जाने पर पत्नी गुंजन की लाश घर से सौ मीटर दूर उन्ही के अधूरे पीएम आवास में मिली।
हत्या की आशंका
सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे सीओ बदलापुर प्रतिमा वर्मा एसओ महराजगंज ओपी पांडेय सहित राजाबाजार चौकी प्रभारी मंशाराम गुप्ता व फोरेसिंस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक महिला छ: बच्चों की मां है। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है। एसओ महराजगंज ओपी पाण्डे का कहना है कि पति गप्पू की तहरीर के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पति ने अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
हालांकि पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कहते है कि सभी पहलुओ पर छानबीन की जा रही जल्दी ही सच बाहर आ जाएगा हत्यारा पुलिस हिरासत में नजर आयेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!