TRENDING TAGS :
VIDEO: शराब के नशे में ड्यूटी पर सोते रहे जेई, जगाते रहे ग्रामीण, नहीं टूटी साहब की नींद
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को उजागर करने के लिए काफी है। यहां विद्युत सब स्टेशन पचपेड़वा में तैनात जेई शराब के नशे में चारपाई पर आराम फरमा रहे हैं और क्षेत्र की जनता उनके सामने बिजली के लिए गिड़गिड़ा रही है। लेकिन साहब की कुंभकरणी नींद है जो टूटने का नाम नहीं ले रही है। साहब की नींद टूटे भी तो कैसे, साहब ने शाम की दवा जो ले रखी है। करीब के गांव में तार टूटने से कई गांव की बिजली बाधित थी। जिसकी शिकायत करने ग्रामीण विद्युत सब स्टेशन पचपेड़वा पहुंचे थे। ग्रामीण डेढ़ घंटे तक साहब को ग्रामीण जगाते रहे लेकिन न तो जेई साहब जागे और न ही गांव में बिजली आई। जेई का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अफसर अब कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
ये है मामला
ये मामला पचपेड़वा क्षेत्र के विद्युत केंद्र पचपेड़वा का है। यहां तैनात जेई हीरालाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जेई हीरालाल शराब के नशे में सब स्टेशन पचपेड़वा के बीच खटिए पर आराम से सोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बोल रहे ग्रामीणों के मुताबिक गांव में तार टूट गया था। जिससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित थी। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पचपेड़वा पहुंचे थे। ग्रामीण घंटो जेई को जगाते रहे कि तार किसी तरह सही हो जाए, गांव में बिजली आ जाए और लोग चैन की नींद सो सकें। लेकिन जेई हीरालाल की कुंभकरणी नींद थी कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही थी। लोगों की मानें तो जेई साहब ने ग्रामीणों को जमकर गालियां दी और अभद्रता की।
अक्सर होती है ऐसी घटना
ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आए दिन ये शराब के नशे में डयूटी के टाइम सोते रहते हैं। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहती है और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है।
इस पूरे मामले पर एक्सईएन विद्युत वितरण मंडल बलरामपुर ललित कुमार ने बताया कि आप द्वारा मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सब स्टेशन पर तैनात जेई हीरालाल के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
[playlist type="video" ids="274483"]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!