Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
झांसी: CO मनीष चंद्र सोनकर ने दिया इस्तीफा, SSP पर लगाए गंभीर आरोप, पत्र हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है। झांसी के सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया।
यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है। झांसी के सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मनीष चंद्र सोनकर ने पत्र लिखकर एसएसपी रोहन पी कनय पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। सीओ सदर झांसी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं और उन्होंने 4 साल की बच्ची की देखरेख के लिए 6 दिन का अवकाश मांगा था, लेकिन उन्हें अवकाश नहीं दिया गया।
बता दें कि झांसी के सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। मनीष सोनकर UPATS में रहते हुए आतंकियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ISIS के ख़ुरासान मॉड्यूल और नक्सलियों के खिलाफ भी कई ऑपरेशन कर चुके हैं।
सीओ मनीष चंद्र सोनकर के इस्तीफा देने के बाद एसएसपी रोहन पी कनय ने संतुति कर राज्यपाल को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने पहले अवकाश देने से कर दिया था, लेकिन जब सीओ मनीष चंद्र सोनकर ने इस्तीफा दे दिया तो उनको छुट्टी दी गई।
यहां पढ़ें पूरा पत्र...
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!