झांसी: भू माफियाओं की खैर नहीं, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

जनवरी माह के प्रथम थाना समाधान दिवस पर अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सदर बाजार थाने में भूमि संबंधित शिकायतों को सुनते हुए निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए निस्तारण करें।

Ashiki
Published on: 9 Jan 2021 9:27 PM IST
झांसी: भू माफियाओं की खैर नहीं, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
X
झांसी: भू-माफियाओं की खैर नहीं, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

झाँसी: जनवरी माह के प्रथम थाना समाधान दिवस पर अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सदर बाजार थाने में भूमि संबंधित शिकायतों को सुनते हुए निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि जबरन कब्जा किया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भू माफिया के तहत कार्रवाई निश्चित हो और एफआईआर भी दर्ज की जाए।

धारा 133ए व धारा 145 की कार्यवाही हो सुनिश्चित

अवैध कब्जों की शिकायतें के संबंध में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए धारा 133ए व धारा 145 की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित थानाध्यक्ष, लेखपाल- कानूनगो आदि को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ ना मिले, यदि कोई असहाय गरीब खुले में सोता हुआ मिले तो उसे तत्काल आश्रय स्थल में भेजा जाए।

ये भी पढ़ें: भरभराकर गिरा मकान: मच गया बहराइच में हड़कंप, मलबे में दबे कई मजदूर

उन्होंने निराश्रित गोवंश को भी सुरक्षित रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि खुले में कोई भी गोवंश विचरण करता हुआ ना मिले उसे गो आश्रय स्थल में रखा जाए साथ ही साथ ठंड के बचाव के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं गो आश्रय स्थल पर अलाव जलाए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर शिकायतें मिल रही है कि पैमाइश हो जाने के बाद पुनः कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें: Jaunpur News: HC के आदेश से प्रशासन आया हरकत में, अतिक्रमण हटाने में जुटें

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा की कि आज प्राप्त शिकायतों को प्रत्येक दशा में आज ही निस्तारण कर दिया जाए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के लिए संपूर्ण समाधान दिवस के बाद राजस्व/ पुलिस पार्टी को मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। मौके पर एसआई अजीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!