TRENDING TAGS :
झांसी: 114 दिव्यांग बच्चों को बांटे सहायक उपकरण, चेहरे पर दिखी मुस्कान
समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शिक्षा भवन परिसर स्थित यू आर सी केंद्र में किया गया।
झांसी : समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शिक्षा भवन परिसर स्थित यू आर सी केंद्र में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) जी एस राजपूत, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने 114 दिव्यांग बच्चों को 147 उपकरण वितरित किए।
दिव्यांग बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए करें प्रेरित
शिविर में जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) रत्नेश त्रिपाठी द्वारा वितरण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों को 18 ट्राई साइकिल , 39 व्हील चेयर , 14 सी पी चेयर , 4 वैशाखी, 1 वाकिंग स्टिक, 2 रोलेटर, 14 एमएसआईईडी किट, 2 ब्रेल स्लेट, 3 स्मार्ट केन, 50 हियरिंग ऐड वितरित किये गए। मुख्य अतिथि एस राजपूत द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा तथा उपलब्ध कराए गए सहायक उपकरणों का प्रयोग ठीक प्रकार से करें।
दिव्यांग बच्चे के पास कोई न कोई अतिरिक्त योग्यता होती है
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कहा कि हर दिव्यांग बच्चे के पास कोई न कोई अतिरिक्त योग्यता होती है जिसे पहचान कर उसे शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एलिम्को कानपुर से आये पुनर्वास विशेषज्ञ अमित कुमार एवं ऑडिओलॉजिस्ट ओम सिंह द्वारा उपकरणों के प्रयोग एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) राजेश समेले, जिला समन्वयक एमआईएस प्रीती सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव एवं ब्रम्हनारायण श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटर हरगोविंद सिंह, चंदा त्रिपाठी, आशीष तिवारी, उषा वर्मा, अर्चना त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, रविंद्र चौरसिया, घनश्याम भारती, सर्वेश सक्सेना, स्नेहलता सिंह फिजिओथेरेपिस्ट राणा प्रताप, संजीव मेहरा, योगेंद्र कुमार, महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। संचालन जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) नवीन दुबे ने किया। आभार रत्नेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट -बी के कुशवाहा
ये भी पढ़ें : औरैया: दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाने वाले समेत 6 पर केस दर्ज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!