Jhansi News: झाँसी की सड़कें हुई खूनी, चार को लीला

Jhansi News: झांसी में ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जिस दिन सड़क हादसे (road accident) में मौत न हो रही हैं। 24 घंटे के दौरान झाँसी में चार लोगों की मौत हो गई है।

B.K Kushwaha
Published on: 2 July 2022 10:47 PM IST
trucks collided
X

ट्रक आपस में भिड़े: Concept Image - Social Media

Jhansi News: अब झाँसी की सड़कें खूनी होती जा रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जिस दिन सड़क हादसे (road accident) में मौत न हो रही हैं। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। यह घटनाएं सड़कें ठीक न होने के कारण होना बताया जा रहा है। 24 घंटे के दौरान झाँसी में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मंदिर जा रहे बुजुर्ग को पिकअप ने कुचला, मौत

रक्सा थाना क्षेत्र (Raksa Police Station Area) के ग्राम परवई निवासी लगभग 85 वर्षीय छोटे लाल विगत रोड सुबह घर से मंदिर जा रहा था। तभी रास्ते में एक पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए थे। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा में रहने वाला शिवम यादव विगत शाम बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में बरुआसागर जा रहा था। बाइक सवार शिवम जब लक्ष्मनपुरा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बस ने उसे टक्कर दी। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही घर के लोग मेडिकल कालेज पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बीमार दामाद को देखने गये ससुर को सेना की गाड़ी ने कुचला, मौत

मध्य प्रदेश में दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नुनवाहा में रहने वाले लगभग 46 वर्षीय रुप सिंह ने अपनी बेटी की शादी बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा में की है। पिछले दिनों उसका दामाद बीमार हो गया। बीमार होने पर उसे दामाद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब इसकी जानकारी रुप सिंह हुई तो वही उसे देखने के लिए झाँसी आए हुए थे। यहां वह रिश्तेदार के साथ दवा लेने के लिए मेडिकल कालेज के गेट नम्बर एक के सामने आए थे। जहां बाइक को मोड़ते समय सेना की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान रुप सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


टैक्सी की टक्कर से युवक की मौत

जालौन के एट थाना क्षेत्र (Et police station area of ​​Jalaun) के ग्राम ईंगुईकला में रहने वाला देवेन्द्र कुमार अपने साथी मन्नू लाल और हेमंत के साथ 30 जून को बाइक से पूंछ के बाजार आया हुआ था। बाजार से तीनों एक बाइक से वापस घर जा रहे थे। जहां पूंछ थाना क्षेत्र की ढेरी पुलिया के पास पीछे से टैक्सी ने टक्कर मार दी।



जिससे तीनों घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें उरई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से मन्नू और देवेन्द्र को हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज उपचार के दौरान देवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। जबकि मन्नू का इलाज हो रहा है। पुलिस ने देवेन्द्र के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!