अमानवीय: अस्पताल में खाली पड़े थे बेड, फिर भी मरीजों का स्ट्रेचर पर हो रहा था इलाज

डीएम ने कहा कि प्रशासन कोविड प्रबंधन को लेकर बेहद गंभीर है और हर वह प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे संक्रमण को रोका जा सके।

B.K Kushwaha
Reporter B.K KushwahaPublished By Chitra Singh
Published on: 28 April 2021 9:49 PM IST (Updated on: 28 April 2021 9:52 PM IST)
अमानवीय: अस्पताल में खाली पड़े थे बेड, फिर भी मरीजों का स्ट्रेचर पर हो रहा था इलाज
X

निरीक्षण

झाँसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर आयुक्त के साथ महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड एल- 3 वार्ड का पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना और और मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।

कोविड एल-3 वार्ड में उन्होंने मरीजों से बात की तथा भोजन, दवाएं समय से मिल रही है, डॉक्टर राउंड पर आते हैं आप सभी से उनकी बात होती रहती है, इस विषय में भी उन्होंने जानकारी ली उन्होंने कहा कि कोई समस्या आती है तो तत्काल चिकित्सक से बात करें, ताकी समस्या को दूर किया जाएगा, इस पर मरीजों ने बताया कि वह मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं, साथ ही वार्ड की सफाई व्यवस्था भी बेहतर है। जिलाधिकारी ने एक-एक मरीज से बात करते हुए कहा कि आप ध्यान रखें समय से दवाएं लें, तो आप जल्द ही स्वस्थ होंगे।

मेडिकल कॉलेज में कोविड एल-3 वार्ड के निरीक्षण पर जिलाधिकारी ने खाली बेड मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल लाबी में तथा स्ट्रेचर पर लेटे मरीजों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा अमानवीय व्यवहार क्षम्य नहीं होगा। आप सभी संवेदनशून्य हो गए हैं, इतनी भी सहानुभूति नहीं है कि खाली बेड पर मरीजों को पहुंचा दिया जाए। उन्होंने अगले दो दिनों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज में 40 वैंटीलेटर और 50 बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दो वेंटीलेटर मिलिट्री हॉस्पिटल से तथा जनपद ललितपुर से 10 तथा जिला अस्पताल से 5 वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किए जा रहे हैं।

मरीज

आप तनाव पर अंकुश रखें- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन कोविड प्रबंधन को लेकर बेहद गंभीर है और हर वह प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप तनाव पर अंकुश रखें और इस भीषण महामारी के दौरान डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के मनोबल और मेहनत को बढ़ाने में सहयोग करें। मेडिकल कॉलेज में मैनपावर जल्द बढ़ाए जाने के साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज अटैच किया जा रहा है, जहां वह अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से एक ही स्थान पर अधिक मरीजों का सभी सुविधाओं के साथ इलाज किया जा सकेगा।

मरीज

'मरीजों को प्राथमिकता से भर्ती किया जाए'

मेडिकल कॉलेज भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए एमएलबी वार्ड 10 को एल- 2 सुविधायुक्त वार्ड बनाया गया है। इसी क्रम में जनपद में सभी सरकारी एल- 2 हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड के साथ ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों को प्राथमिकता से भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज सहित समस्त सरकारी एल- 2 हॉस्पिटल में पुलिस फोर्स लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ एस एन सेंगर, डॉ अंशुल जैन, डॉक्टर सचिन माहौर, डॉक्टर नीरज बनोरिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!