TRENDING TAGS :
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: इस नगर पालिका परिषद ने प्राप्त की 14वीं रैंक, मिला पुरस्कार
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि नगर पालिका परिषद में पॉलिथीन प्रतिबंध अभियान के साथ जन सहभागिता व जन जागरूकता करते हुए कार्य किया गया।
झाँसी: स्वच्छ महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 का पुरस्कार वितरण समारोह मंत्री हरदीप सिंह पुरी आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। उन्होने पुरस्कार प्राप्त विभिन्न प्रदेशों के नगर निकायो को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जनपद के नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर सिटी पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 के पुरस्कार वितरण समारोह में नार्थ जोन में झाँसी जिले के नगर पालिका परिषद बरूआसागर को फास्टेस्ट मूवर सिटी श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। नगर पालिका परिषद बरुआसागर ने इस वर्ष 14 वीं रैंक प्राप्त की है। जबकि पिछले वर्ष 2019 में 780 रैंक थी। उन्होंने जिलाधिकारी सहित नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार कार्य किया जाए तो निसंदेह प्रथम स्थान प्राप्त हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- बाढ़ में फसल बर्बाद: अखिलेश की मांग, किसानों को उचित मुआवजा दे योगी सरकार
Jhansi Clean Survey -2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पालिका परिषद बरुआसागर में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय, प्रत्येक वार्ड में ट्यूविन लगवाये गए, कंपोस्टिंग विट व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा आगे भी होते रहेंगे सराहनीय कार्य
Jhansi Clean Survey -2020
ये भी पढ़ें- जलवायु के अनुकूल फसल चक्र अपनाने से किसानों को होगा फायदा: CM नीतीश
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि नगर पालिका परिषद में पॉलिथीन प्रतिबंध अभियान के साथ जन सहभागिता व जन जागरूकता करते हुए कार्य किया गया। जिससे इस श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जो कार्य किए गए हैं उन्हें निरंतर किया जाएगा। ताकि आने वाले वर्ष में और अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो सके।
Jhansi Clean Survey -2020
ये भी पढ़ें- संसदीय समिति ने फेसबुक को किया तलब, इस दिन होना होगा पेश, ये है मामला
नई दिल्ली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गा शंकर मिश्र ने भी पुरस्कार प्राप्त नगर निकाय से उनकी सफलता की कहानी को सुना। इस मौके पर झाँसी एनआईसी में एडीएम बी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हर देवी कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा, नोडल अधिकारी विकास साहू, महेश प्रसाद, ओमी कुशवाहा, संदीप सेंगर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बी के कुशवाहा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!