TRENDING TAGS :
Jhansi: हर घर जल योजना से बुन्देलखण्ड की जनता को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति, सांसद ने कही ये बात
Jhansi: प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी से झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने मुलाकात की।
हर घर जल योजना से बुन्देलखण्ड की जनता को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति।
Jhansi: प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा (MP Anurag Sharma) ने मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलकर सांसद अनुराग शर्मा ने विगत दिनों पूर्व मोदी के द्वारा जालौन के कैथल गांव में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के रुप में दी गई बड़ी सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत: MP
सांसद अनुराग शर्मा (MP Anurag Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) के रुप में मिली बड़ी सौगात पाकर बुन्देलखण्ड की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से बहुत प्रसन्न है। सांसद अनुराग शर्मा (MP Anurag Sharma) ने बताया कि बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत तथा विकास व सुशासन का उदय हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे विकास की रफ्तार को तेज कर इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का माध्यम बनेगा। यही है 'नए यूपी का नया बुंदेलखंड'।
तारिणी शर्मा द्वारा तैयार किये गये ई-कॉमर्स हेतु एप्प की पीएम ने की प्रशंसा
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी सुपुत्री कु. तारिणी शर्मा द्वारा ई-कामर्स हेतु एप्प तैयार किया गया एवं उक्त ऐप्प की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी गई। जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कु0 तारिणी को आशीर्वाद दिया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बाल चित्रकार अर्सप्रीत सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया पेन्सिल छाया चित्र
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र झांसी ललितपुर क्षेत्र के झांसी जनपद में सीपरी क्षेत्र निवासी अमरप्रीत सिंह के सुपुत्र अर्सप्रीत सिंह ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पेन्सिल छाया बनाकर उनको भेंट किया। जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालक अर्सप्रीत सिंह की कला से प्रभावित होकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बालक का उत्साहवर्धन भी किया। बताते चलें कि बालक अर्स ने सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा के समक्ष कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त की। बालक की इच्छा को सांसद द्वारा शीघ्र ही पूर्ण करा दिया गया।
हर घर जल योजना से बुन्देलखण्ड के घर- घर में पहुंचेगा पानी
सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि हर घर जल योजना का लाभ बुन्दलेखण्ड के लगभग सभी घरों में दिया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में इस गर्मी में स्वच्छ पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में लगभग मिलने लगा है। सरकार के प्रयासों से पानी की किल्लत से जूझने वाले बुंदेलखंड के 07 जिलों में लाखों लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, बुंदेलखंड की केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड की जनता को फायदा होगा।
कांडल-गोरखपुर गैस पाइप लाइन
उत्तर प्रदेश में तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआइएसडी) व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के दिशानिर्देशों और अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (एपीआइ) के मानकों के अनुसार लगभग 1083 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है। यह पाइपलाइन यूपी के 18 जिलों ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया तथा 46 तहसीलों व 966 गांवों से होकर गुजरेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!