Jhansi News: रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दुकानों में बेची जाती हैं तस्करी की शराब, तीन गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दुकानों पर तस्करी की शराब बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आबकारी विभाग और रेल सुरक्षा बल की टीम ने हरियाणा से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की है।

Shweta
Published on: 15 Jun 2021 11:30 PM IST
पकड़े गए आरोपी
X

पकड़े गए आरोपी 

Jhansi News: रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दुकानों पर तस्करी की शराब बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आबकारी विभाग और रेल सुरक्षा बल की टीम ने हरियाणा से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की है। टीम ने मध्य प्रदेश और यूपी के तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनके पास से भारी मात्रा में हरियाणा से लाई गई अंग्रेजी शराब की 40 बोतल बरामद की गई है।

रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल के निर्देश पर आरपीएफ और आबकारी विभाग की टीम शराब की तस्करी करने वाले लोगों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दुकानों के आस-पास अवैध शराब बेची जा रही है। यह शराब हरियाणा से लाई जाती है। इसमें एक महिला भी शामिल है। इस सूचना पर दोनों विभाग की टीम सक्रिय हो गई। सूचना मिली कि तीन युवक हरियाणा से तस्करी करके लाई शराब को झाँसी लाए हैं।

वह यात्री शेड में बैठकर दुकानों पर खाना खाने आने वाले ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को मय माल समेत पकड़ लिया। इनके पास से अंग्रेजी शराब की 40 बोतल बरामद की गई। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। उनका कहना है कि दुकानों पर खाना खाने आने वाले ग्राहकों को इशारे पर बुलाकर सस्ती रेट में शराब बेचते हैं। यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है।

इन तस्करों को किया गिरफ्तार

आबकारी विभाग के मुताबिक शाबिर खान, अमित पुरोहित निवासी दतिया म.प्र व बबूला निवासी आजमगढ़ उ.प्र को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

इस टीम को मिली सफलता

प्रभारी निरीक्षक झाँसी स्टेशन अशोक कुमार यादव, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक धरम सिंह मीणा, आरक्षक बजरंगी लाल, हरिकिशन यादव, विजय शर्मा, हेमंत कुमार, आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिस्ट, आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह प्रथम आदि लोग शामिल रहे हैँ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!