TRENDING TAGS :
Jhansi: 10 साल पहले बिछड़ गई महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटाई खुशियां
Jhansi News: 10 साल पहले बिछड़ गई महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया। बिछड़ी महिला के मिलते परिजनों के चेहरों पर खुशियां लौटा आई हैं। वहीं परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
बिछड़ गई महिला परिजनों के साथ।
Jhansi: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस (Senior Superintendent of Police Rajesh S.) के निर्देशन में लहचूरा थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ मय हमराह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र लहचूरा मार्ग पर ग्राम भटपुरा व रोरा के मध्य भ्रमणशील थे। इसी दौरान रास्ते में एक अर्ध विक्षिप्त महिला सड़क पर टहलते हुए मिली। नाम पता पूछे जाने पर वह सिर्फ अपना नाम लक्ष्मी बता पा रही थी। काफी प्रयास करने पर वह अपना गांव को नाम वपसी बता पाई। उक्त महिला को थाना लहचूरा लाया गया तथा खाना खिलाया गया। महिला द्वारा बताये गया गांव की जानकारी कराई गई जो जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मिसरौली के अन्तर्गत ग्राम वपसी होने की जानकारी प्राप्त हुई।
सी-प्लान ऐप की मदद से ग्राम प्रधान से किया संपर्
प्रभारी निरीक्षक थाना लहचूरा द्वारा तत्काल सी-प्लान ऐप की मदद से उस गांव के ग्राम प्रधान का फोन नंबर प्राप्त कर ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा उसकी पहचान करने पर बताया कि उक्त महिला का नाम लक्ष्मी पुत्री संतराम निवासी ग्राम वपसी थाना मिसरौली जिला सिद्धार्थनगर है व उक्त महिला उसी गांव की रहने वाली है। तत्पश्चात ग्राम प्रधान की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर उस महिला को दिखाया गया जिसे उसने पहचान कर बताया कि वह उसके गांव के रहने वाले है।
ग्राम प्रधान द्वारा सूरत में रह रहे महिला के परिजनों से संपर्क किया गया जिस पर परिवारजनों द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री करीब 10 वर्ष पूर्व लापता हो गयी थी और तभी से वह लोग उनकी तलाश कर रहे है, परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल सका। अपनी पुत्री की जानकारी पाकर महिला के परिजनों ने झांसी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये खुशी जाहिर की। और उसकी मां और भाई तत्काल उसे लाने हेतु निकल पड़े और आज सुबह ही थाना लहचूरा आये औऱ बेटी को गले लगा लिया तथा झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुए धन्यवाद दिया । उसके उपरांत सभी को ससम्मान खाना खिलाकर हर संभव मदद कर सकुशल थाने से विदा किया गया।
लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध देशी असलहा बरामद
बड़ागांव थाने की पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मोटर साइकिलें व असलहें बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडागाँव पुलिस टीम ने लूट करने की योजना बनाते समय हाइवे किनारे दिगारा से डिमरौनी रोड़ पर पंजाब यादव उर्फ आकाश निवासी ग्राम डिमरौनी थाना बडागाँव, पवन यादव निवासी ग्राम डिमरौनी थाना बडागाँव, सोनू उर्फ मानवेन्द्र खरे निवासी ग्राम पिरौना थाना एट जिला जालौन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से ये सामान किया बरामद
इनके पास से दो देशी तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद खोखा, एक अदद मिस फायर कारतूस, एक अदद चाकू, एक अदद सब्बलनुमा सरिया,एक अदद प्लास, एक अदद तारकटर, चाबियो के गुच्छा, मोटर साइकिल एचएफडीलक्स न. (एमपी 33- एमए 8550) व प्लेटिना न0 (एचआर 72 सी 6332) जो की फर्जी नम्बर प्लेट लगी है बरामद की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!