महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती: DRM ने किया नवीन परियोजना का निरीक्षण

दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया ।

Suman  Mishra
Published on: 2 Oct 2020 9:06 PM IST
महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती: DRM ने किया नवीन परियोजना का निरीक्षण
X
महात्मा गाँधी जी की 151 वीं जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम

झाँसी महात्मा गाँधी जी की 151 वीं जयन्ती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीएवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई ।

इस अवसर पर श्री माथुर ने शान्ति पाठ के साथ-साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई । दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया । इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से दांडी मार्च चौराहा तक दौड़ का आयोजन रखा गया।

यह पढ़ें...विश्वविद्यालय के छात्रों को खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा ये सर्टिफिकेट

फिट इंडिया फ्रीडम

दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का समापन कराया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ का आरम्भ 15 अगस्त 2020 को किया गया था जिसका आज समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण पहल को भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय, द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में लांच किया गया और झाँसी मंडल के खिलाड़ियों, रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इस अभियान में वृहद स्तर पर सहभागिता की गई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल के संजय चतुर्वेदी जिला संगठन आयुक्त(स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स), दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, केके कुशवाहा, प्रदीप पांडे, शैलेंद्र दुबे, रवीश शर्मा, बसीम आदि का विशेष योगदान रहा ।

inspections सोशल मीडिया से फोटो

डीआरएम ने किया नवीन परियोजना का निरीक्षण

गांधी जयंती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एक नवीन परियोजना का निरीक्षण किया गया। रानी लक्ष्मी नगर स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में एक अभिनव पहल के तेहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संस्थापन कार्य पूर्ण कर इसकी शुरुवात आज गाँधी जयंती के अवसर पर की गयी। इस प्लांट के माध्यम से सीवेज वाटर का बायोलोजिकल ट्रीटमेंट करते हुए पुनः प्रयोग में लाया जायेगा।

यह प्लांट आठ घंटे की एक पाली में 50 हजार लीटर पानी को पुन: प्रयोग लायक बनने की क्षमता रखता है। इस संस्थापन से पानी प्रदूषण तथा पानी की बर्बादी पर अंकुश लगेगा। ट्रीटेड वाटर सप्लाई पहले चरण में पश्चिम कॉलोनी स्थित 76 आवासों में गार्डनिंग हेतु प्रदान की जा रही है, जो की अगले चरण में टॉयलेट आदि प्रयोग हेतु उपलब्ध करायी जाएगी।

यह पढ़ें...हिंदू महासभा के विवादित बोल, सिर्फ गोडसे के हथियार से ही खत्म हो सकता है अपराध

jhansi सोशल मीडिया से फोटो

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एक अतिरिक्त 50 हजार लीटर क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संस्थापन कार्य का अवलोकन किया गया, गुलाम गॉस मार्ग स्थित यह प्लांट एक सप्ताह में तैयार हो जायेगा। इस प्लांट द्वारा ट्रीटेड पानी आरओएच डिपो में सप्लाई उपलब्ध कराएगा, तथा द्वितीय चरण में एम्एलआर वर्कशॉप से जुड़े 40 आवासों को भी सप्लाई उपलब्ध करा सकेगा। दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के दो पालियों में संचालन से 02 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अवलोकन उपरान्त श्री माथुर द्वारा रेलवे आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्था से प्रसन्न होकर सम्बंधित इंजिनीयरिंग तथा चिकित्सा कर्मियों हेतु ग्रुप अवार्ड की घोषणा की ।इसके उपरान्त उन्हौने पुलिया नंबर 09 स्थित RUB का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित रहे।

रिपोर्टर बी के कुशवाहा

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!