किसानों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त, पराली जलाने पर बड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जनपद में पराली जलाये जाने की घटना न घटित हो, इसे कडाई से सुनिश्चित किया जाये।

Suman  Mishra
Published on: 8 Oct 2020 9:22 PM IST
किसानों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त, पराली जलाने पर बड़ी कार्रवाई
X
उन्होने कहा कि यदि किसान पराली जलाता है तो उसे आगामी फसल में बुवाई हेतु बीज न दिया जायें। उन्होने कहा कि हर-हाल में कही पर भी पराली न जलायी जाये, यह आप सभी की जिम्मेदारी है।

झाँसी : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने देर रात कैम्प कार्यालय में समस्त एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जनपद के किसानों द्वारा पराली जलाये जाने की घटना को कैसे प्रभावी ढंग से रोका जाये, इस पर मंथन किया। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसान यदि पराली जलाता है तो धारा 151 में सीधे जेल भेजा जाए और यदि उसके नाम शस्त्र है तो उसका लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि यदि किसान पराली जलाता है तो उसे आगामी फसल में बुवाई हेतु बीज न दिया जायें। उन्होने कहा कि हर-हाल में कही पर भी पराली न जलायी जाये, यह आप सभी की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मैने एक पत्र जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को लिखा है और साफ-साफ संकेत दिये है कि ग्राम पंचायत में पराली जलाये जाने की घटना घटित न हो। आप स्वयं भी सुनिश्चित कर लें, उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान भी ग्राम पंचायत में विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से जन संपर्क करें और जनता को साथ लेकर पराली जलाने का काम रुकवाया जाना भी सुनिश्चित करें।

यह पढ़ें...पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था ये जरूरी सूचनाएं, जानकर हो जाएंगे दंग

जागरुकता अभियान

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ जनपद में पराली जलाये जाने की घटना न घटित हो, इसे कडाई से सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जागरुकता अभियान चलाते हुये आग लगाने से मृदा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दे और यह भी अवगत कराये कि यदि उनके द्वारा इस तरह का अपराधिक कृत्य किया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्व क्षतिपूर्ति की वसूली, करावास एवं अर्थदण्ड किया जायेगा।

फसल के अवशेष

यह जानकारी सार्वजनिक स्थलों पर वालपेंटिंग के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करते हुये लिखा जाये कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम(एनजीटी) की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत खेत में फसल के अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है। पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु दण्ड के प्राविधान 2 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये 2500 रुपये प्रति घटना, 2 से 5 एकड़ वाले क्षेत्र के लिये 5000 रुपये प्रति घटना, 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये 1500 रुपये प्रति घटना तथा अपराध की पुनरावृत्ति करने पर कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा।

jhansi2 सोशल मीडिया से फोटो

यह पढ़ें...नहीं थम रहा बलात्कार : ब्लाइंड महिला के साथ ऐसी दरिंदगी, जानकर कांप जाएगी रूह

सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने गरौठा व मोंठ में पराली जलाये जाने की घटना को गम्भीरता से लिया और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने 112 को निर्देशित किया कि गस्त के दौरान पराली जलाये जाने की घटना पर नजर रखे और यदि कही घटना हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करे। क्षेत्र में ग्रामीणों को पराली न जलाये जाने के लिये लाउडस्पीकर व पम्पलेट के माध्यम से जागरुक करें। उन्होने ग्रामीण स्तर की निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिये निर्देश देते हुये कहा कि सभी सदस्य ग्रामवार पराली जलाये जाने वालों की जानकारी दें तथा फसल अवशेष में आग न लगाने के लिये प्रेरित करें।

गांवों को चिन्हित किया जाये

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलवार द्वारा ऐसे गांवों को चिन्हित किया जाये जहां धान की फसल बोई गयी हो। यह भी सूचना एकत्र की जाये कि कितने किसानों ने कितने हेक्टेयर भूमि पर धान की बुवाई की, इसकी सूची तैयार कर ली जाये ताकि कटाई के दौरान सभी पर नजर रखी जा सके कि वह पराली तो नहीं जला रहे। उन्होने यह कार्य जल्द पूर्ण करते हुये सूची तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, प्रभारी डीडी कृषि केके सिंह, डीपीआरओ जेपी गौतम सहित समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर बी के कुशवाहा

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!